नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में एक युवक के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक फूल सिंह पुत्र माधव सिंह (22) जिला महोबा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो दिल्ली में 20 साल से किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था.
मृतक फूल सिंह BSC फाइनल करके 3 महीने पहले (TCS) Tata Consultancy Services हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहा था. दिल्ली में अपने परिवार के पास 15 दिनों के लिए आया था. जिसने मंगलवार को तीसरे फ्लोर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-जॉब को लेकर परेशान युवक ने किया आत्महत्या
परिवार ने जताया ब्लैकमेलिंग का शक
मृतक के पिता पीड़ित माधव सिंह ने बताया कि उनके बेटे की नौकरी T.C.S कंपनी में लगी थी. जो कुछ दिनों के लिए हैदराबाद से घर आया हुआ था. फूल सिंह किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करता था और ना ही किसा गलत संगत में था. T.C.S कंपनी में नौकरी लगने से पहले फुल सिंह थोड़ा-थोड़ा करके 8 लाख रुपए नौकरी के नाम पर ले गया था. परिजनों का मानना है कि जिस तरह से उनके बेटे ने फांसी लगाई है, उससे ऐसा लगता है कि जैसे कोई उसको ब्लैकमेल कर रहा था. घर वालों ने दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज करवा दिया है और दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है.