ETV Bharat / state

किराड़ी: आदर्श एन्क्लेव से 16 वर्षीय लड़का लापता, पुलिस ने दिया ढूंढने का आश्वासन - 16 वर्षीय लड़का लापता किराड़ी

दिल्ली के किराड़ी इलाके से एक 16 साल का लड़का लापता हो गया है. वे दो महीने पहले अपने मामा के घर आया हुआ था. 13 सितंबर को बाजार में सामान लेने गया. जिसके बाद वे वापस नहीं लौटा.

16 year old boy missing from adarsh enclave of prem nagar in kirari
16 वर्षीय लड़का किराड़ी के प्रेम नगर से हुआ लापता
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी इलाके से 16 वर्षीय लड़का लापता हो गया. स्कूल बंद होने की वजह से वे अपने मामा के घर दो महीने पहले आया था. दिल्ली से बच्चों का गायब होना कम नहीं हो रहा है. आए दिन किसी ना किसी इलाके से बच्चों के गुमशुदा होने की खबरें सामने आ रही हैं. 16 वर्षीय ये बच्चा किराड़ी के प्रेम नगर स्थित आदर्श एन्क्लेव से गायब हुआ है.

16 वर्षीय लड़का किराड़ी के प्रेम नगर से हुआ लापता

बाजार जाने के बाद नहीं लौटा वापस

बच्चे की मां नूतन ने बताया कि वे बादली में रहती है और उनके तीन बच्चे हैं. यह छोटा बेटा था, जो अपने मामा सुभाष के पास 2 महीने पहले रहने आया था. उन्होने कहा कि उनके छोटे बेटे का कोई दोस्त नहीं था और ना ही वे किसी से बात करता था. वे हमेशा एक ही बात करता था मुझे फौज में जाना है इसलिए सुबह-शाम दौड़ लगाता था और आर्मी में जाने की ट्रेनिंग करता रहता था. नूतन ने बताया कि कोरोने के चलते काफी महीनों से दिल्ली में स्कूल बंद हैं. ऐसे में वे अपने मामा के घर गया था. 13 सितंबर को वे दोपहर 1 बजे सूखी नहर में लगने वाले रविवार बाजार के पास नान लेने गया था. उसके बाद से वापस नहीं लौटा.

पुलिस ने दिया ढूंढने का आश्वासन

लापता बच्चे के मामा सुभाष का कहना है कि कोरोना काल में सभी स्कूल बंद है. ऐसे में बच्चा दसवीं पास करने के बाद उनके पास आना चाहता था. तो उन्होंने उसे अपने घर बुलाया. सुभाष ने बताया कि बच्चा सुबह-शाम दौड़ लगाता था. उसके सिवाय वे घर से बाहर तक नहीं जाता था. 13 सितंबर को वे दोपहर 1 बजे बाजार गया था. तब से वे घर वापस नहीं लौटा. सुभाष ने कहा कि उन्होंने सभी रिश्तेदारों, उसके सभी दोस्तों से बच्चे के बारे में पूछा. उसके बावजूद भी बच्चे का पता नहीं लगा. किराड़ी के प्रेम नगर में बच्चे की किसी से भी कोई दोस्ती नहीं थी और ना उसका कोई जानकार हैं. उन्होंने प्रेम नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को बच्चे को ढूंढने का आश्वासन दिया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी इलाके से 16 वर्षीय लड़का लापता हो गया. स्कूल बंद होने की वजह से वे अपने मामा के घर दो महीने पहले आया था. दिल्ली से बच्चों का गायब होना कम नहीं हो रहा है. आए दिन किसी ना किसी इलाके से बच्चों के गुमशुदा होने की खबरें सामने आ रही हैं. 16 वर्षीय ये बच्चा किराड़ी के प्रेम नगर स्थित आदर्श एन्क्लेव से गायब हुआ है.

16 वर्षीय लड़का किराड़ी के प्रेम नगर से हुआ लापता

बाजार जाने के बाद नहीं लौटा वापस

बच्चे की मां नूतन ने बताया कि वे बादली में रहती है और उनके तीन बच्चे हैं. यह छोटा बेटा था, जो अपने मामा सुभाष के पास 2 महीने पहले रहने आया था. उन्होने कहा कि उनके छोटे बेटे का कोई दोस्त नहीं था और ना ही वे किसी से बात करता था. वे हमेशा एक ही बात करता था मुझे फौज में जाना है इसलिए सुबह-शाम दौड़ लगाता था और आर्मी में जाने की ट्रेनिंग करता रहता था. नूतन ने बताया कि कोरोने के चलते काफी महीनों से दिल्ली में स्कूल बंद हैं. ऐसे में वे अपने मामा के घर गया था. 13 सितंबर को वे दोपहर 1 बजे सूखी नहर में लगने वाले रविवार बाजार के पास नान लेने गया था. उसके बाद से वापस नहीं लौटा.

पुलिस ने दिया ढूंढने का आश्वासन

लापता बच्चे के मामा सुभाष का कहना है कि कोरोना काल में सभी स्कूल बंद है. ऐसे में बच्चा दसवीं पास करने के बाद उनके पास आना चाहता था. तो उन्होंने उसे अपने घर बुलाया. सुभाष ने बताया कि बच्चा सुबह-शाम दौड़ लगाता था. उसके सिवाय वे घर से बाहर तक नहीं जाता था. 13 सितंबर को वे दोपहर 1 बजे बाजार गया था. तब से वे घर वापस नहीं लौटा. सुभाष ने कहा कि उन्होंने सभी रिश्तेदारों, उसके सभी दोस्तों से बच्चे के बारे में पूछा. उसके बावजूद भी बच्चे का पता नहीं लगा. किराड़ी के प्रेम नगर में बच्चे की किसी से भी कोई दोस्ती नहीं थी और ना उसका कोई जानकार हैं. उन्होंने प्रेम नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को बच्चे को ढूंढने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.