नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला समाने आया है. दरअसल एक युवक ने घरेलू कलह के चलते अपनी सगी भाभी की गला घोंटकर हत्या कर दी और वारदात के बाद डीसीपी कार्यालय पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. महिला के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामूली बात पर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, करावल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले जौहरीपुर, जगदंबा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया. जब देवर ने अपनी सगी भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि रोहित का अपनी भाभी से झगड़ा होता रहता था, लेकिन मामूली बात देखते ही देखते कुछ इस कदर बढ़ गई कि रोहित ने तकिए से गला दबाकर भाभी की हत्या कर दी. हैरत की बात तो यह रही कि घटना के समय रोहित के भतीजा भतीजी भी वहीं मौजूद थी, क्योंकि बच्ची नेंथ सब देख लिया था ऐसे में वह बुरी तरह से सहम गई और गुमसुम हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद रोहित सीधा डीसीपी ऑफिस जा पहुंचा.
गृह कलेश बनी वजह
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने तत्काल ही एसएचओ करावल नगर को मौके पर भेजा और महिला के शव को कब्जे में लेकर जीटीबी की मोर्चरी भेजा. पुलिस के अनुसार, रोहित ने बताया कि गृह कलेश के चलते 3 साल पहले उसके भाई ने आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद उसकी भाभी अपने मायके चली गई. हाल ही में वह अपने दोनों बच्चों के साथ वापस आकर ससुराल रहने लगी थी. कुछ दिन शांत रहने के बाद भारती ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल, भारती चाहती थी कि ससुराल वाले उसके कुछ पैसा उसके बच्चों के नाम कर दें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके और वे अच्छे पढ़ाई कर सकें.
घर में फिर से चालू हुए झगड़े की वजह से रोहित उर्फ सोनू परेशान हो गया था और उसने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद रोहित दोनों बच्चों को कमरे में बंद करके वहां से चला गया. हत्या के इस खुलासे के बाद पुलिस ने भारती का शव बरामद कर लिया. बहरहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके रोहित को गिरफ्तार कर लिया है.