नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में उधार दिया पैसा वापस मांगने पर एक युवक को दूसरे शख्स ने गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 37 वर्षीय मोहम्मद रजा के तौर पर हुई है. वह भजनपुरा थाना क्षेत्र के नूर ए इलाही का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 12:30 बजे भजनपुरा थाना पुलिस को एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायल को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में ले जाया जा चुका था.
ये भी पढ़ें : पहले तो सहकर्मी का फोन चुराया और फिर धोखाधड़ी से किए पैसे ट्रांसफर, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. घायल मोहम्मद मोईन ने बताया कि वह परिवार के साथ नूर ए इलाही के गली नंबर 1 में रहता है. कुछ समय पहले मोहम्मद रजा नाम के शख्स को 25 हजार रुपये दिए थे. सोमवार सुबह तकरीबन 12:30 बजे जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो उनके बीच विवाद हो गया और मोहम्मद रजा ने उसे गोली मार दी. गोली उसकी दाहिनी कोहनी में लगी.
डीसीपी ने बताया कि घायल मोईन मीट की दुकान में काम करता है, जबकि आरोपी मोहम्मद रजा पैसे से दर्जी है. घायल का इलाज जग प्रवेश अस्पताल में चल रहा है,जहां उसकी हालत स्थिर है. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कट्टा बरामद कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली