नई दिल्ली: महापर्व छठ पूजा को पूरे देश में बड़े ही आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं शुक्रवात को छठ के दूसरे दिन खरना का व्रत रखा गया. बता दें की इस दिन सभी व्रती महिलाएं खरना का प्रसाद बनाती हैं और सभी में बांटती हैं.
बता दें कि आस्था का महापर्व छठ 4 दिनों के इस त्यौहार में प्रथम दिन नहाए खाए दूसरा दिन खरना पूजा तीसरा दिन संध्या अर्घ और चौथे दिन पारण का त्यौहार होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस त्यौहार को बड़ी पवित्रता के साथ मनाया जाता है. इसमें माता षष्ठी के उपासक छठव्रती बहुत ही नियम और निष्ठा के साथ माता छठी का पूजन करती है.
ये त्यौहार मुख्यतः बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के कई अन्य भागों में भी मनाया जाता है. जिसमें खरना का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस दिन सभी व्रत रखने वाली महिलाएं खरना पूजा कर खाना खाकर 3 दिन का उपवास करती है.