ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: नियमों के साथ लगा साप्ताहिक बाजार, दुकानदार-ग्राहकों में दिखा डर

दिल्ली सरकार ने ट्रायल रन के रूप में साप्ताहिक बाजारों को खोलने का ऐलान किया था. जिसके तहत दिल्ली के साढ़े चार पुश्ता करतार नगर में साप्ताहिक बाजार खोला गया. इस दौरान दुकानदार और ग्राहक, दोनों ही कोरोना के डरते हुए नजर आए.

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:38 AM IST

weekly market opened at pushta kartar nagar with corona rules in delhi
कोरोना नियमों के साथ खुला साप्ताहिक बाजार में कम दिखे ग्राहक

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के साढ़े चार पुश्ता करतार नगर में भी करीब छह महीने के बाद साप्ताहिक सोम बाजार को ट्रायल के रूप लगाया गया. इस दौरान बाजार में दुकानदारों के साथ-साथ खरीदार कोरोना के खौफ में नजर आए. इतना ही नहीं, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम लगातार बाजार पर नजर बनाते हुए लोगों से अपील करती रही कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें.

कोरोना नियमों के साथ खुला साप्ताहिक बाजार में कम दिखे ग्राहक

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से दिल्ली के दूसरे बाजारों की तरह ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी पूरी तरह से बंद चल रहे थे. वहीं अनलॉक के चरणों में इन बाजारों को खोला गया, लेकिन भीड़भाड़ होने की वजह से फिर नहीं खोला गया था. पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ट्रायल रन के रूप में साप्ताहिक बाजारों को खोलने का ऐलान किया और बाकायदा सरकार की गाइडलाइन को भी फिर से दोहराते हुए लोगों से आह्वान किया कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बाजार लगाएं. इसके साथ ही नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई के लिए चेताया.


सोमवार को सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए साढ़े चार पुश्ता, करतार नगर इलाके में साप्ताहिक बाजार को भी लगाने का ऐलान किया गया था. सोमवार को सरकारी दिशा-निर्देशों के साथ बाजार लगवाने के लिए ईडीएमसी के लाइसेंसिंग और इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर भी अपनी टीम के साथ करतार नगर पहुंचे और यह सुनिश्चित किया कि सरकारी दिशा-निर्देश के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बाजार लगे और बाजार आने वाले ग्राहक सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सभी लोग मास्क लगाकर रखें.

कुछ दुकानदारों के नहीं लगे स्टॉल


कहने को करतार नगर के साप्ताहिक सोम बाजार में बाजार लगने की तैयारियां पहले से ही की गई थीं. उसके बावजूद भी बाजार के कुछ दुकानदार यहां बाजार लगाने पहुंचे. वहीं बहुत से दुकानदारों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर दिखाकर स्टॉल (तख्त) नहीं लगाने दी और वहां से भगा दिया गया. इस बारे में जब संवाददाता ने लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर से पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी भी तरह की शिकायत से इंकार किया.

दोपहर से ही बाजार में मौजूद EDMC टीम


साप्ताहिक बाजार लगाने के ट्रायल रन की वजह से EDMC के अधिकारी भी अपनी टीम के साथ बाजार लगने से पहले ही पहुंच गए. साप्ताहिक बाजार लगाने के ऐलान से भले ही बाजार लगाने वाले खुश थे. लेकिन, कोरोना के डर की वजह और दूसरे अन्य बाजारों को देखते हुए बेहद कम दुकानदार ही करतार नगर में बाजार लगाने पहुंचे. दिल्ली सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी साढ़े चार पुश्ता करतार नगर में बहुत कम दुकानदार पहुंचे, दरअसल इन्हें यह डर सता रहा था कि कहीं नियम टूटते ही ईडीएमसी वाले उनका समान उठाकर अपने साथ न ले जाएं.

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के साढ़े चार पुश्ता करतार नगर में भी करीब छह महीने के बाद साप्ताहिक सोम बाजार को ट्रायल के रूप लगाया गया. इस दौरान बाजार में दुकानदारों के साथ-साथ खरीदार कोरोना के खौफ में नजर आए. इतना ही नहीं, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम लगातार बाजार पर नजर बनाते हुए लोगों से अपील करती रही कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें.

कोरोना नियमों के साथ खुला साप्ताहिक बाजार में कम दिखे ग्राहक

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से दिल्ली के दूसरे बाजारों की तरह ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी पूरी तरह से बंद चल रहे थे. वहीं अनलॉक के चरणों में इन बाजारों को खोला गया, लेकिन भीड़भाड़ होने की वजह से फिर नहीं खोला गया था. पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ट्रायल रन के रूप में साप्ताहिक बाजारों को खोलने का ऐलान किया और बाकायदा सरकार की गाइडलाइन को भी फिर से दोहराते हुए लोगों से आह्वान किया कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बाजार लगाएं. इसके साथ ही नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई के लिए चेताया.


सोमवार को सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए साढ़े चार पुश्ता, करतार नगर इलाके में साप्ताहिक बाजार को भी लगाने का ऐलान किया गया था. सोमवार को सरकारी दिशा-निर्देशों के साथ बाजार लगवाने के लिए ईडीएमसी के लाइसेंसिंग और इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर भी अपनी टीम के साथ करतार नगर पहुंचे और यह सुनिश्चित किया कि सरकारी दिशा-निर्देश के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बाजार लगे और बाजार आने वाले ग्राहक सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सभी लोग मास्क लगाकर रखें.

कुछ दुकानदारों के नहीं लगे स्टॉल


कहने को करतार नगर के साप्ताहिक सोम बाजार में बाजार लगने की तैयारियां पहले से ही की गई थीं. उसके बावजूद भी बाजार के कुछ दुकानदार यहां बाजार लगाने पहुंचे. वहीं बहुत से दुकानदारों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर दिखाकर स्टॉल (तख्त) नहीं लगाने दी और वहां से भगा दिया गया. इस बारे में जब संवाददाता ने लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर से पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी भी तरह की शिकायत से इंकार किया.

दोपहर से ही बाजार में मौजूद EDMC टीम


साप्ताहिक बाजार लगाने के ट्रायल रन की वजह से EDMC के अधिकारी भी अपनी टीम के साथ बाजार लगने से पहले ही पहुंच गए. साप्ताहिक बाजार लगाने के ऐलान से भले ही बाजार लगाने वाले खुश थे. लेकिन, कोरोना के डर की वजह और दूसरे अन्य बाजारों को देखते हुए बेहद कम दुकानदार ही करतार नगर में बाजार लगाने पहुंचे. दिल्ली सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी साढ़े चार पुश्ता करतार नगर में बहुत कम दुकानदार पहुंचे, दरअसल इन्हें यह डर सता रहा था कि कहीं नियम टूटते ही ईडीएमसी वाले उनका समान उठाकर अपने साथ न ले जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.