नई दिल्लीः राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे जलभराव होने के कारण राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. मेट्रो स्टेशन के नीचे बारिश का पानी रुकने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है और जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है.
इस वजह से दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के फिसलने का खतरा बना रहता है. केवल यही नहीं, इस वजह से यहां सुबह-शाम ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.
नहीं किया जा रहा समस्या का समाधान
वाहन चालक बेहद सावधानी पूर्वक ड्राइव करते हुए यहां से निकलते हैं, ताकि जलभराव की समस्या उनके लिए एक्सीडेंट की संभावना ना उत्पन्न करें. इन परेशानियों के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसका खामियाजा आम जनता कई दिनों से भुगत रही है.