नई दिल्ली: बेगमपुर इलाके में युवक अज्ञात शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. जांच के क्रम में खुलासा हुआ कि फेसबुक पर वीडियो डालने के विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में बेगमपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने पर युवक की हत्या
बेगमपुर पुलिस ने पीट पीटकर हत्या मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फेसबुक पर अपमानजनक वीडियो अपलोड करने पर उन्होंने यह हत्या की थी. दरअसल 30 दिसम्बर को पंसाली गांव के पास अचेत युवक के होने की सूचना मिली थी. जिसे अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बेगमपुर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसएचओ जयभगवान की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोहर लाल और एसआई सचिन की टीम गठित की गई. मृतक की पहचान राजीव नगर निवासी सुभाष के तौर पर हुई.
मृतक की मां ने जताया था हत्या का शक
मृतक की मां आशा देवी ने कुछ युवकों पर हत्या करने का शक जताया था. टेक्निकल सर्विलांस से सबूत मिलने पर पुलिस टीम ने वारदात में शामिल टिंकू और मनीष को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुभाष ने उनके दोस्त गौरव की बेइज्जती वाला वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था. इलाके का घोषित बदमाश होने के कारण गौरव को बेइज्जती महसूस हुई. उसने हत्या की योजना बनाई और 29 दिसम्बर की रात को सुभाष को वीडियो गेम खेलने के बहाने बुलाया और पीट पीटकर हत्या कर दी.