ETV Bharat / state

सौम्या विश्वनाथन मर्डर मामले के दो दोषियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में सजा को चुनौती दी - दिल्ली पुलिस

Soumya Vishwanathan murder case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के दो हत्यारों ने दिल्ली हाईकोर्ट में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है. उम्र कैद की सजा को चुनौती देते हुए कहा है कि साकेत कोर्ट ने हमलोगों को पक्ष रखने का पर्याप्त मौका नहीं दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्लीः टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के दो दोषियों ने ट्रायल कोर्ट से मिली सजा को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. दोनों ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि साकेत कोर्ट का फैसला कानून सम्मत नहीं है. आरोप लगाया है कि उन्हें अपना पक्ष रखने का पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया. 25 नवंबर 2023 को साकेत कोर्ट ने सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले के चार दोषियों को उम्रकैद और एक दोषी को तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी.

कोर्ट ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मालिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. चारों पर हत्या के लिए 25 हजार रुपए और मकोका के लिए एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. वहीं, अजय सेठी को तीन साल की कैद की सजा और पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. कोर्ट ने इन चारों आरोपियों को मकोका की धारा 3(1)(i) का भी दोषी पाया था. कोर्ट ने इस मामले के चौथे आरोपी अजय सेठी को भारतीय दंड संहिता की धारा 411 और मकोका की धारा 3 (2) और 3(5) के तहत दोषी पाया था.

यह भी पढ़ेंः ईडी नोटिस पर आतिशी बोलीं- ED और CBI के दम पर चुनाव लड़ना चाहती है भाजपा

2008 में हुई थी हत्याः सौम्या विश्वनाथन की हत्या 30 सितंबर 2008 की रात में अपने दफ्तर से लौटते वक्त नेल्सन मंडेला रोड पर कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, हत्या का मकसद लूटपाट था. रवि कपूर और अमित शुक्ला 2009 में आईटी एक्जीक्यूटिव जिगिषा घोष मर्डर केस में दोषी करार दिया गया था.

बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में इस मामले के दोषी रवि कपूर को पेरोल पर रिहा करने से इनकार कर दिया था. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने कहा था कि रवि कपूर का आपराधिक इतिहास और अपराध की गंभीरता को देखते हुए पेरोल नहीं दी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः सरकारी बंगला खाली करने के नए नोटिस को महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

नई दिल्लीः टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के दो दोषियों ने ट्रायल कोर्ट से मिली सजा को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. दोनों ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि साकेत कोर्ट का फैसला कानून सम्मत नहीं है. आरोप लगाया है कि उन्हें अपना पक्ष रखने का पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया. 25 नवंबर 2023 को साकेत कोर्ट ने सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले के चार दोषियों को उम्रकैद और एक दोषी को तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी.

कोर्ट ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मालिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. चारों पर हत्या के लिए 25 हजार रुपए और मकोका के लिए एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. वहीं, अजय सेठी को तीन साल की कैद की सजा और पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. कोर्ट ने इन चारों आरोपियों को मकोका की धारा 3(1)(i) का भी दोषी पाया था. कोर्ट ने इस मामले के चौथे आरोपी अजय सेठी को भारतीय दंड संहिता की धारा 411 और मकोका की धारा 3 (2) और 3(5) के तहत दोषी पाया था.

यह भी पढ़ेंः ईडी नोटिस पर आतिशी बोलीं- ED और CBI के दम पर चुनाव लड़ना चाहती है भाजपा

2008 में हुई थी हत्याः सौम्या विश्वनाथन की हत्या 30 सितंबर 2008 की रात में अपने दफ्तर से लौटते वक्त नेल्सन मंडेला रोड पर कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, हत्या का मकसद लूटपाट था. रवि कपूर और अमित शुक्ला 2009 में आईटी एक्जीक्यूटिव जिगिषा घोष मर्डर केस में दोषी करार दिया गया था.

बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में इस मामले के दोषी रवि कपूर को पेरोल पर रिहा करने से इनकार कर दिया था. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने कहा था कि रवि कपूर का आपराधिक इतिहास और अपराध की गंभीरता को देखते हुए पेरोल नहीं दी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः सरकारी बंगला खाली करने के नए नोटिस को महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.