नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पुलिस की जगुआर टीम ने 2 ऑटो लिफ्टर पकड़े हैं, जिनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस ने मंगलवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि 14 जून की शाम को दिल्ली पुलिस की जगुआर पार्टी नंबर-1 गीता कॉलोनी पुल एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे जो कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है. इसी दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार हुए हैं.
गिरफ्ताप आरोपियों को पुलिस पोस्ट लाल किला को सौंप दिया गया है. आरोपी का नाम सुखबीर सिंह है और वो सुल्तानपुरी का रहने वाला है, वहीं नाबालिग उम्र 17 साल बताई जा रही है.नाबालिग को सुधार गृह भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस को इनके पहले किसी घटना में शामिल होने की अभी तक जानकारी नहीं मिली है.
पढ़ें-मोबाइल चोरी के 4 मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार, 4 मोबाइल बरामद