नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर चली करीब 40 दिन की सुनवाई के बाद अदालत में फैसला सुरक्षित रख लिया था. और आज शनिवार का दिन उस फैसले को सुनाए जाने के लिए तय किया गया था. इसी को देखते हुए देशभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.
सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम
दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां सीलमपुर मार्केट को सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए बंद रखा गया है. इसके साथ ही इलाके के बुजुर्ग और बड़े बूढ़े लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
यहां तक कि कुछ मस्जिदों से भी इस तरह की अपील लोगों से की गई है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी सामने आए, देश के अमन अमान को हर हाल में बरकरार रखा जाएगा. लोग आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मिलजुलकर रहेंगे. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं आला अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं .