नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में शनिवार को एक परचून की दुकान से सामान खरीदने गई 12 साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ की. पीड़ित बच्ची की शिकायत पर नंदनगरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
घटना की जानकारी देते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमामुद्दीन के तौर पर हुई है. सोमवार को शिकायत मिली थी कि 12 साल की एक बच्ची नंद नगरी इलाके की एक परचून की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थी. जहां दुकानदार ने बच्ची के साथ छेड़खानी की है. बच्ची ने बताया कि आरोपी ने शनिवार को वारदात को अंजाम दिया था लेकिन डर की वजह से वह किसी को बता नहीं सकी थी. बच्ची की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुकानदार इमामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Tillu Tajpuria murder: तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के समय खराब था जेल का सायरन
डीसीपी ने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित 18 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह नंदनगरी थाने का घोषित अपराधी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ हुई मुठभेड़ में इमामुद्दीन को गोली भी लग चुकी है. वह कई बार जेल भी जा चुका है. कुछ महीने पहले जेल से छूटने के बाद वह अपने घर पर ही परचून की दुकान चला रहा था. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि इमाम आदतन अपराधी है. वह शादी शुदा है और उसके बच्चे भी हैं.