ETV Bharat / state

दिल्ली: सैलरी न मिलने के खिलाफ MCD शिक्षकों का प्रदर्शन, CM को सौंपा ज्ञापन - दिल्ली शिक्षकों को सैलरी

दिल्ली में तीनों निगमों को लेकर फंड और सैलरी ना मिलने का विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षक अब इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ दिल्ली के खजूरी चौक में देखा गया. जहां अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तहत शिक्षकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को ज्ञापन सौंपा.

teachers association protest at khajuri chowk for not getting salary in delhi
MCD शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:26 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगमों से जुड़े शिक्षकों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में शिक्षक जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने खजूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज्ञापन सौपकर सैलरी जल्द देने की मांग की. शिक्षकों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि उनकी सैलरी जल्द से जल्द दी जाए ताकि वह भी अपने परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मना सकें.

MCD शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

शिक्षकों का कहना था कि केंद्र और दिल्ली सरकार की आपसी खींचतान की वजह से निगमों से शिक्षकों को करीब तीन महीनों से सैलरी नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से आज शिक्षकों के सामने परिवार पालने की भी दिक्कत आ गई है. उपराज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लंबे समय से निगम के शिक्षकों का वेतन और अन्य भुगतान लंबे समय से लंबित हैं, जिसके विरोध में एक शांतिपूर्वक सांकेतिक प्रदर्शन खजूरी चौक पर शिक्षकों ने किया.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक बेहद शांत और सभ्य वर्ग से आते हैं, ऐसे में वह शुरुआत में बेहद शांतिपूर्ण ढंग से सांकेतिक रूप में विरोध कर रहे है, लेकिन अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती, तो वह आंदोलन को उग्र करते हुए अनशन करते हुए भूख हड़ताल भी करने को मजबूर हो जाएंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगमों से जुड़े शिक्षकों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में शिक्षक जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने खजूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज्ञापन सौपकर सैलरी जल्द देने की मांग की. शिक्षकों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि उनकी सैलरी जल्द से जल्द दी जाए ताकि वह भी अपने परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मना सकें.

MCD शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

शिक्षकों का कहना था कि केंद्र और दिल्ली सरकार की आपसी खींचतान की वजह से निगमों से शिक्षकों को करीब तीन महीनों से सैलरी नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से आज शिक्षकों के सामने परिवार पालने की भी दिक्कत आ गई है. उपराज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लंबे समय से निगम के शिक्षकों का वेतन और अन्य भुगतान लंबे समय से लंबित हैं, जिसके विरोध में एक शांतिपूर्वक सांकेतिक प्रदर्शन खजूरी चौक पर शिक्षकों ने किया.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक बेहद शांत और सभ्य वर्ग से आते हैं, ऐसे में वह शुरुआत में बेहद शांतिपूर्ण ढंग से सांकेतिक रूप में विरोध कर रहे है, लेकिन अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती, तो वह आंदोलन को उग्र करते हुए अनशन करते हुए भूख हड़ताल भी करने को मजबूर हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.