नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगमों से जुड़े शिक्षकों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में शिक्षक जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने खजूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज्ञापन सौपकर सैलरी जल्द देने की मांग की. शिक्षकों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि उनकी सैलरी जल्द से जल्द दी जाए ताकि वह भी अपने परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मना सकें.
शिक्षकों का कहना था कि केंद्र और दिल्ली सरकार की आपसी खींचतान की वजह से निगमों से शिक्षकों को करीब तीन महीनों से सैलरी नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से आज शिक्षकों के सामने परिवार पालने की भी दिक्कत आ गई है. उपराज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लंबे समय से निगम के शिक्षकों का वेतन और अन्य भुगतान लंबे समय से लंबित हैं, जिसके विरोध में एक शांतिपूर्वक सांकेतिक प्रदर्शन खजूरी चौक पर शिक्षकों ने किया.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक बेहद शांत और सभ्य वर्ग से आते हैं, ऐसे में वह शुरुआत में बेहद शांतिपूर्ण ढंग से सांकेतिक रूप में विरोध कर रहे है, लेकिन अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती, तो वह आंदोलन को उग्र करते हुए अनशन करते हुए भूख हड़ताल भी करने को मजबूर हो जाएंगे.