ETV Bharat / state

सोनिया विहार: लूट के दौरान मारी थी गोली, मामले में 3 बदमाश अरेस्ट

दिल्ली की सोनिया विहार पुलिस ने 24 जुलाई को हुई गोली मारकर लूटपाट की वारदात का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से नकदी, बाइक, दो पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

sonia vihar police arrested three miscreants for robbing man and shot bullet in delhi
लूटपात करने के बाद गोली मारने वाले 3 बदमाश हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:30 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने एक लूट की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान निहाल उर्फ हर्ष, करण और इमरायल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार एक सौ रुपये नकदी, बाइक, दो पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

लूटपाट करने के बाद गोली मारने वाले 3 बदमाश हुए गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक कैद हुई. बाइक से मुजफ्फरनगर में रहने वाले निहाल के बारे में पता चला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

इसके बाद वारदात में शामिल युमना विहार में रहने वाले करन और इसरायल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने मिलकर जमीर से लूट की साजिश रची थी और वारदात को अंजाम दिया था.

24 जुलाई को गोली मारकर की लूट

24 जुलाई को सोनिया विहार में कबाड़ का कारोबार करने वाले जमीर से बदमाशों ने 73 हजार रुपये नकदी और मोबाइल फोन लूटे थे. विरोध करने पर जमीर के पैर में गोली भी मारी थी. जमीर के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने एक लूट की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान निहाल उर्फ हर्ष, करण और इमरायल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार एक सौ रुपये नकदी, बाइक, दो पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

लूटपाट करने के बाद गोली मारने वाले 3 बदमाश हुए गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक कैद हुई. बाइक से मुजफ्फरनगर में रहने वाले निहाल के बारे में पता चला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

इसके बाद वारदात में शामिल युमना विहार में रहने वाले करन और इसरायल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने मिलकर जमीर से लूट की साजिश रची थी और वारदात को अंजाम दिया था.

24 जुलाई को गोली मारकर की लूट

24 जुलाई को सोनिया विहार में कबाड़ का कारोबार करने वाले जमीर से बदमाशों ने 73 हजार रुपये नकदी और मोबाइल फोन लूटे थे. विरोध करने पर जमीर के पैर में गोली भी मारी थी. जमीर के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.