नई दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे चरण में सोमवार से राजधानी की कई शराब की दुकानों को सरकार के जरिये खुलने की अनुमति मिल गई है. इसी बीच शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जयियां उड़ती हुई दिखाई दी. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम पूर्वी दिल्ली के शिव विहार की वाइन शॉप के बाहर पहुंची. टीम ने देखा की वहां लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस न के बराबर है.
2 किलोमीटर तक लगी लाइन
दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना टैक्स लगाया है, जिसके तहत शराब की एमआरपी पर 70 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद भी दूसरे दिन भी लोगों की वाइन शॉप के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली. वहीं शिव विहार वाइन शॉप के बाहर 2 किमी लंबी लाइन नजर आई. पुलिस लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रही हैं.
वाइन शॉप सैनिटाइज
वहीं शॉप के बाहर लगातार निगम की गाड़ियों के जरिये सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इस बीच भी लोग टस से मस नहीं हुए और वैसे ही भीड़ दोबारा से लग गई. वाइन शॉप के बाहर लगी यह लाइन इस बात की गवाह है कि लोग नशे के इतने आदी हो गए हैं कि वह कड़ी धूप में भी घंटों-घंटों लाइनों में लगकर शराब खरीद रहे हैं.