ETV Bharat / state

गीता कॉलोनी: सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैटरी चोरी करने वाले गिरफ्तार - कॉन्स्टेबल विकास

शाहदरा पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद की गई है.

two arrested for battery stealing in geeta colony
गीता कॉलोनी बैटरी चोरी
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने चोर सलीम उर्फ चिपड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले मोहम्मद वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी को भी बरामद किया है.

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को पुलिस को दो अलग-अलग कॉल मिली, जो कि कार की बैटरी चोरी की थी. जिसके बाद गीता कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने वारदात की जगह पर सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को एक अहम सबूत मिला.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से मिलाए गए चेहरे

पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को हेड कॉन्स्टेबल मांगे और हेड कॉन्स्टेबल विकास मोटरसाइकिल से इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी समय उन्होंने एक स्कूटी पर सवार संदिग्ध को रोका और पूछताछ करना शुरू कर दिया. जिसमें वह पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे रहा था.

बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से इस संदिग्ध का चेहरा मिलाया, तो पता चला कि ये वो ही सलीम चिपड़ा है. जो कार की बैटरी चोरी करने में शामिल था. इस की निशानदेही पर पुलिस ने इसके दूसरे साथी वसीम को भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.

20 मुकदमें पहले से हैं दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी सलीम पर चोरी के 20 मुकदमें दर्ज थे. वहीं सलीम गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है. जबकि मोहम्मद वसीम डी ब्लॉक दयालपुर में रहता है. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नई दिल्लीः शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने चोर सलीम उर्फ चिपड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले मोहम्मद वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी को भी बरामद किया है.

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को पुलिस को दो अलग-अलग कॉल मिली, जो कि कार की बैटरी चोरी की थी. जिसके बाद गीता कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने वारदात की जगह पर सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को एक अहम सबूत मिला.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से मिलाए गए चेहरे

पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को हेड कॉन्स्टेबल मांगे और हेड कॉन्स्टेबल विकास मोटरसाइकिल से इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी समय उन्होंने एक स्कूटी पर सवार संदिग्ध को रोका और पूछताछ करना शुरू कर दिया. जिसमें वह पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे रहा था.

बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से इस संदिग्ध का चेहरा मिलाया, तो पता चला कि ये वो ही सलीम चिपड़ा है. जो कार की बैटरी चोरी करने में शामिल था. इस की निशानदेही पर पुलिस ने इसके दूसरे साथी वसीम को भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.

20 मुकदमें पहले से हैं दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी सलीम पर चोरी के 20 मुकदमें दर्ज थे. वहीं सलीम गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है. जबकि मोहम्मद वसीम डी ब्लॉक दयालपुर में रहता है. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.