नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के कद्दावर कहे जाने वाले नेता चौधरी मतीन अहमद ने सीलमपुर स्थित एसडीएम कार्यालय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन भरने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि हम दिल्ली का विकास चाहते हैं झूठे वादे नहीं. 'आप' ने अब तक दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है.
सीलमपुर विधानसभा यमुनापार की मुस्लिम बाहुल्य सीट कही जाती है, और यहां 21 साल तक कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चौधरी मतीन अहमद एमएलए रह चुके हैं. लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में उनका विजय रथ थम गया और आम आदमी पार्टी की आंधी में वह सीट हार गए और 'आप' के टिकट से चुनाव लड़े हाजी इशराक खान भारी मतों से जीत हासिल करके एमएलए बन गए. इस बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने मतीन अहमद पर भरोसा जताया और टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है.
हाजी इशराक के सवाल को टाल गए चौ. मतीन
स्थानीय एमएलए हाजी इशराक खान का टिकट काटे जाने के बिगड़ने वाले राजनीतिक समीकरण पर कांग्रेसी नेता मतीन अहमद सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा कि पार्टी को लगता होगा कि वह जीतेंगे नहीं इसलिए टिकट काट दिया. सारे टिकट बेच रहे हैं, दुकान थोड़े ही है, राजनीति सेवा का काम है. उन्होंने कहा कि जो पैसे देकर चुनाव लड़ेगा वह जनता की सेवा नहीं करेगा, वह अपना पहले पेट भरेगा, उसके बाद सोचेगा.
कांग्रेस ने बनाया देश, कांग्रेस ने बनाई दिल्ली
मतीन अहमद ने साफ कहा कि दिल्ली में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह कांग्रेसी सरकार ने किए हैं. कांग्रेस ने देश को बनाया है, दिल्ली को बनाया है. दिल्ली में सभी इंफ्रास्ट्रक्चर कांग्रेस ने तैयार कराए थे. स्कूल बनाये, अस्पताल बनाये, फ्लाईओवर बनाये, आम आदमी पार्टी ने पिछले पांच सालों में क्या बनाया. आज यह बिजली फ्री देने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली वालों को छह सौ यूनिट बिजली देंगे, तीन सौ फ्री और बाकी तीन सौ पर सब्सिडी देंगे.
एसडीएम सीलमपुर कार्यालय पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, प्रत्याशी के साथ आने वाले कार्यकर्ताओं को एक निर्धारित दूरी पर रोकने के लिए बैरिकेड किये गए थे. साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था.