नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की तरफ से रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़रत मौलाना इफ्तेखार अहमद मदनी ने की, जबकि आयोजन संस्था के चेयरमैन एस करीम की तरफ से किया गया.
कार्यक्रम में इलाके के गणमान्य नागरिक और उलेमा इकराम मौजूद रहे. ऑर्गनाइजेशन रोजा इफ्तार का आयोजन हर साल 20वें रोजे को करता है.
दूसरे धर्म के लोगों ने भी लिया हिस्सा
सीलमपुर मार्केट स्थित पुलिया वाले पार्क में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन की तरफ से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें आपसी सद्भाव का पैगाम देने के लिए दूसरे धर्म से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया.
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मुफ्ती तबारक करीम ने रमजान उल मुबारक की फजीलत बयान करते हुए बताया कि जो कोई किसी रोजेदार को रोजा इफ्तार कराता है, उस शख्स की मिसाल ऐसी है जैसे उसने खुद रोजा रखा हो, चाहे वो एक खजूर से रोजा इफ्तार कराए या फिर एक गिलास पानी से.
कार्यक्रम में मौलाना जियाउद्दीन, मौलाना ग़ज़ाली, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना मुज़फ्फर, खलील, मुफ़्ती खलील, मुफ़्ती तबारक करीम, मुफ़्ती सरवर, मुफ़्ती जुबैर, मुफ़्ती मौहम्मद अली कासमी, शिबली खान, कय्यूम, मौहम्मद खुर्शीद, मो. इमरान, साजिद, समी करीम, मौहम्मद वसीम और रियासत समेत बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे.