ETV Bharat / state

सीलमपुर में रोजा इफ्तार का आयोजन, हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश

कार्यक्रम में इलाके के गणमान्य नागरिक और उलेमा इकराम मौजूद रहे. ऑर्गनाइजेशन रोजा इफ्तार का आयोजन हर साल 20वें रोजे को करता है.

रोजा इफ्तार का आयोजन
author img

By

Published : May 27, 2019, 8:06 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की तरफ से रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़रत मौलाना इफ्तेखार अहमद मदनी ने की, जबकि आयोजन संस्था के चेयरमैन एस करीम की तरफ से किया गया.

रोजा इफ्तार का आयोजन

कार्यक्रम में इलाके के गणमान्य नागरिक और उलेमा इकराम मौजूद रहे. ऑर्गनाइजेशन रोजा इफ्तार का आयोजन हर साल 20वें रोजे को करता है.

दूसरे धर्म के लोगों ने भी लिया हिस्सा
सीलमपुर मार्केट स्थित पुलिया वाले पार्क में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन की तरफ से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें आपसी सद्भाव का पैगाम देने के लिए दूसरे धर्म से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया.

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मुफ्ती तबारक करीम ने रमजान उल मुबारक की फजीलत बयान करते हुए बताया कि जो कोई किसी रोजेदार को रोजा इफ्तार कराता है, उस शख्स की मिसाल ऐसी है जैसे उसने खुद रोजा रखा हो, चाहे वो एक खजूर से रोजा इफ्तार कराए या फिर एक गिलास पानी से.

कार्यक्रम में मौलाना जियाउद्दीन, मौलाना ग़ज़ाली, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना मुज़फ्फर, खलील, मुफ़्ती खलील, मुफ़्ती तबारक करीम, मुफ़्ती सरवर, मुफ़्ती जुबैर, मुफ़्ती मौहम्मद अली कासमी, शिबली खान, कय्यूम, मौहम्मद खुर्शीद, मो. इमरान, साजिद, समी करीम, मौहम्मद वसीम और रियासत समेत बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की तरफ से रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़रत मौलाना इफ्तेखार अहमद मदनी ने की, जबकि आयोजन संस्था के चेयरमैन एस करीम की तरफ से किया गया.

रोजा इफ्तार का आयोजन

कार्यक्रम में इलाके के गणमान्य नागरिक और उलेमा इकराम मौजूद रहे. ऑर्गनाइजेशन रोजा इफ्तार का आयोजन हर साल 20वें रोजे को करता है.

दूसरे धर्म के लोगों ने भी लिया हिस्सा
सीलमपुर मार्केट स्थित पुलिया वाले पार्क में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन की तरफ से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें आपसी सद्भाव का पैगाम देने के लिए दूसरे धर्म से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया.

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मुफ्ती तबारक करीम ने रमजान उल मुबारक की फजीलत बयान करते हुए बताया कि जो कोई किसी रोजेदार को रोजा इफ्तार कराता है, उस शख्स की मिसाल ऐसी है जैसे उसने खुद रोजा रखा हो, चाहे वो एक खजूर से रोजा इफ्तार कराए या फिर एक गिलास पानी से.

कार्यक्रम में मौलाना जियाउद्दीन, मौलाना ग़ज़ाली, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना मुज़फ्फर, खलील, मुफ़्ती खलील, मुफ़्ती तबारक करीम, मुफ़्ती सरवर, मुफ़्ती जुबैर, मुफ़्ती मौहम्मद अली कासमी, शिबली खान, कय्यूम, मौहम्मद खुर्शीद, मो. इमरान, साजिद, समी करीम, मौहम्मद वसीम और रियासत समेत बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट इलाके में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में देश में अमन अमान और आपसी सदभाव और भाईचारे को बनाये रखने के लिए रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़रत मौलाना इफ्तेखार अहमद मदनी ने की जबकि आयोजन संस्था के चेयरमैन एस करीम की ओर से किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और उलेमा इकराम मौजूद रहे.ऑर्गनाइजेशन रोजा इफ्तार का आयोजन हर साल बीसवें रोजे को करता है.


Body:सीलमपुर मार्केट स्थित पुलिया वाले पार्क में हेल्थ यूनिटी ऑर्गनाइजेशन की तरफ से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें आपसी सद्भाव का पैगाम देने के लिए दूसरे धर्म से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया.
इस मौके पर मुफ़्ती तबारक करीम ने रमजान उल मुबारक की फजीलत बयान करते हुए बताया कि जिस किसी शख्स ने रोजेदार को रोजा इफ्तार कराया उस शख्स की मिसाल ऐसी है जैसे उसने खुद रोजा रखा हो, चाहे वह एक खजूर से रोज इफ्तार कराए या फिर एक गिलास पानी से उसके जवाब में किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी.

आख़िरत से निजात का बेहतरीन जरिया हैं रमजान के रोजे
उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने रमजान उल मुबारक के रोजे ईमान और हालात ए इख़्तिसाब से रखे, गोया कि अल्लाह ने उसके पुराने गुनाह को माफ कर दिया और आइंदा के तमाम गुनाह को भी माफ कर दिया, यह है माहे रमजान उल मुबारक की फजीलत.मुसलमान हर रमजान उल मुबारक में बहुत आजजी और खुशी के साथ पूरे महीने के 30 रोजों को पूरा करते हैं. रमजान उल मुबारक के रोजे हमारी उम्र के लिए और आख़िरत के लिए बेहतरीन जरिया है और निजात का सामान है.

कार्यक्रम में मौलाना जियाउद्दीन, मौलाना ग़ज़ाली, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना मुज़फ्फर, खलील, मुफ़्ती खलील, मुफ़्ती तबारक करीम, मुफ़्ती सरवर, मुफ़्ती जुबैर, मुफ़्ती मौहम्मद अली कासमी, शिबली खान, कय्यूम, मौहम्मद खुर्शीद, मौ. इमरान, साजिद, समी करीम, मौहम्मद वसीम और रियासत समेत बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे.
मौलाना शमीम आज़ाद कासमी,
मौलाना शमशेर
नदीम
मौहम्मद कासमी
कारी हैदर
इस्लाम समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे.


Conclusion:बाईट 1
मुफ़्ती तबारक करीम
संचालक मदरसा


बाईट 2
एस करीम
चेयरमैन, हेल्थ यूनिटी ऑफ इंडिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.