ETV Bharat / state

रोहिणी पुलिस ने शातिर दो ऑटो लिफ्टर को दबोचा, तीन चोरी के वाहन जब्त - पुलिस ने तीन मामलों का सुलझाने का दावा किया

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो दोपहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते थे. आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के वाहन बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों का सुलझाने का दावा किया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की साउथ रोहिणी पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के वाहन जब्त किया है. आरोपियों की पहचान मंगोलपुर कलां के रहने वाले विकास और आदर्श के रूप में हुई है. आरोपी साउथ रोहिणी इलाके में स्कूटी चोरी की वारदात करते सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे, जिनको वारदात के कुछ ही मिनट बाद दबोच लिया गया.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 30 मार्च को साउथ रोहिणी थाने में दोपहिया वाहन की चोरी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी. जिले के डीसीपी के मुताबिक, साउथ रोहिणी थाने में तैनात कांस्टेबल नरेन्द्र को तरुण एंक्लेव, पीतमपुरा के रहने वाले वीर भान ने बताया कि करीब ढाई बजे उसके घर के बाहर से स्कूटी चोरी हो गई. उसने बाहरी रिंग रोड पर अपनी चोरी की स्कूटी के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों को देखा है.

कांस्टेबल नरेन्द्र ने बिना समय गवाएं गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को इस वारदात की जानकारी देकर तलाश शुरू की. गश्त कर रही पुलिस ने झील वाला पार्क, सेक्टर -3, रोहिणी के पास चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मोती नगर और विजय विहार इलाके से चोरी के दो दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिये. आरोपियों को एक सीसीटीवी फुटेज में उक्त स्कूटी की चोरी करते हुए भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें : 60 रुपये के लिए 10 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, जीतकर पाया मुआवजा

पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक, दोनों आरोपी नशे के आदि है. दोनों आरोपी पहली बार पकड़े गए हैं. दोनों ने दो वाहन सूनसान जगह पर छिपाकर रखे थे, जिनको बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन मामलों का सुलझाने का दावा किया है. आरोपी चोरी के वाहनों को कहां और किसको बेचा करते थे, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्ली : दिल्ली की साउथ रोहिणी पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के वाहन जब्त किया है. आरोपियों की पहचान मंगोलपुर कलां के रहने वाले विकास और आदर्श के रूप में हुई है. आरोपी साउथ रोहिणी इलाके में स्कूटी चोरी की वारदात करते सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे, जिनको वारदात के कुछ ही मिनट बाद दबोच लिया गया.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 30 मार्च को साउथ रोहिणी थाने में दोपहिया वाहन की चोरी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी. जिले के डीसीपी के मुताबिक, साउथ रोहिणी थाने में तैनात कांस्टेबल नरेन्द्र को तरुण एंक्लेव, पीतमपुरा के रहने वाले वीर भान ने बताया कि करीब ढाई बजे उसके घर के बाहर से स्कूटी चोरी हो गई. उसने बाहरी रिंग रोड पर अपनी चोरी की स्कूटी के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों को देखा है.

कांस्टेबल नरेन्द्र ने बिना समय गवाएं गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को इस वारदात की जानकारी देकर तलाश शुरू की. गश्त कर रही पुलिस ने झील वाला पार्क, सेक्टर -3, रोहिणी के पास चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मोती नगर और विजय विहार इलाके से चोरी के दो दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिये. आरोपियों को एक सीसीटीवी फुटेज में उक्त स्कूटी की चोरी करते हुए भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें : 60 रुपये के लिए 10 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, जीतकर पाया मुआवजा

पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक, दोनों आरोपी नशे के आदि है. दोनों आरोपी पहली बार पकड़े गए हैं. दोनों ने दो वाहन सूनसान जगह पर छिपाकर रखे थे, जिनको बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन मामलों का सुलझाने का दावा किया है. आरोपी चोरी के वाहनों को कहां और किसको बेचा करते थे, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.