नई दिल्ली : भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंची भाजपा की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र शोक मना रहा है, क्योंकि वह एक विद्वान राजनेता थे. उनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की काफी समझ थी.
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पार्टी के प्रति उनकी पूर्ण निष्ठा अद्वितीय है और उन्होंने मंत्री रहते हुए कई ऐसे कठोर और साहसी निर्णय लिए जिनमें नोटबंदी, जीएसटी शामिल है. उन्होंने अपनी सभी सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जनता को समझाया, जो कि काबिले तारीफ थी. बहुगुणा ने कहा कि उनसे बड़ा वक्ता, सुलझा व्यक्ति, ज्ञानी और राजनेता बहुत कम मिलते हैं.
बहुगुणा ने कहा कि वह बहुत ही कम उम्र में हम सभी को छोड़कर चले गए हैं वह काफी कष्टदायक है. उन्होंने कहा कि उनका बहुत ही सरल व्यक्तित्व था. वह सभी से मिलते थे और कभी जल्दी में नहीं होते थे.