नई दिल्ली: सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था राइट वे वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर ने सर्दी के मौसम में यमुना खादर इलाके की झुग्गियों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़ों का वितरण किया. संस्था की अध्यक्ष अनीस फातमा ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है. संस्था की तरफ से उन्होंने बस अड्डे की तरफ जाने वाले पुल से जुड़े यमुना खादर क्षेत्र और पावर हाउस के पास झुग्गियों में पहुंचकर गर्म कपड़ों का वितरण गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच किया.
पहले भी कर चुकी हैं मदद
राइट वे की अध्यक्षा अनीस फातमा ने बताया कि उनकी संस्था अपनी टीम की मदद से न केवल महिलाओं और बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है बल्कि संस्था ने लॉक डाउन के दौरान भी गरीब और जरूरतमंद लोगों की खाने और सूखे राशन से मदद की और सर्दी के मौसम में वह कई बार गरम कपड़ों का वितरण भी कर चुकी हैं, इसी कड़ी में राइट वे की टीम ने यमुना खादर के इलाकों में जाकर एक बार फिर से गर्म कपड़ों का वितरण गरीब और जरूरतमंद लोगों को किया.
झुग्गीवासियों को बांटे गर्म कपड़े
संस्था की टीम अध्यक्षा अनीस फातमा में नेतृत्व में एक टैंपो में भारी संख्या में गर्म कपड़े लेकर पहले आईटीओ स्थित पॉवर हाउस के पास झुग्गियों में पहुंची और गर्म कपड़े जरूरतमंदों को बांटे. इसके बाद यह टीम कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के निकट यमुना खादर क्षेत्र की झुग्गियों में पहुंची और स्टॉल लगाकर गर्म कपड़ों का वितरण किया. जिसमें स्वेटर, जैकेट, जर्सी के साथ ही दूसरी तरह ने हर आयु वर्ग के पकड़े शामिल थे.