नई दिल्ली : उत्तरी जिला अलीपुर में किराएदार ने दुकान मालिक की हत्या इसलिए कर दी कि उसे रोज-रोज दुकान का किराया न देना पड़े. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को हत्या का सुराग मिल पाया. पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो रिक्शा और गमछा भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है.
9 सितंबर को अलीपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुखमेलपुर इलाके में नाले के अंदर एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस ने लोगों से शव की पहचान कराई गई. मृतक की पहचान हरदोई निवासी अजय कुमार के रूप में हुई. पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने इलाके में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी मोहम्मद इरशाद और मोतिहारी के दिनेश के रूप में हुई है.
मृतक अजय का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पान बीड़ी का एक खोखा है. जिसे मोहम्मद इरशाद ने किराए पर 300 रुपये प्रतिदिन लिया हुआ था. मृतक रोज उससे किराया मांगता था, जिस वजह से इरशाद नाराज था. इरशाद और दिनेश दोनों ने ऑटो रिक्शा में गमछे से अजय का गला दबा दिया और हत्या के बाद शव को मुखमेलपुर नाले में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ेंं :मोबाइल चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 2240 मोबाइल की बांग्लादेश में हो चुकी है तस्करी
ये भी पढ़ेंं :Crime in Delhi: बहु पर तेजाब फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस कर रही है मामले की जांच