ETV Bharat / state

पुलिस वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर, जब्त करें कुरान की प्रतियां: सईद नूरी - सईद नूरी

वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने कुरान शरीफ (Quran Sharif) की 26 आयतों का हटाकर, एक नए कुरान को जारी किया है. इसके खिलाफ मुस्लिम तबके में भारी गम और गुस्सा है. इसको लेकर शनिवार को रजा एकेडमी (Raza Academy) के फाउंडर मोहम्मद सईद नूरी ने वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Raza Academy founder Syed Noori demands arrest of Waseem Rizvi
मोहम्मद सईद नूरी
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: रजा एकेडमी (Raza Academy) के फाउंडर मोहम्मद सईद नूरी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने, जो कुछ किया है, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने कुरान (Quran) का अपमान करके, मुसलमानों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले वसीम रिजवी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग लखनऊ पुलिस कमिश्नर (Lucknow Police Commissioner) से की है.

कुरान करीम को अधूरा छपवाया

सईद नूरी ने पुलिस प्रशासन से यह भी मांग की है कि वसीम रिजवी ने, जो कुरान (Quran) छपवाने का दावा किया है, उसे तत्काल प्रभाव से जब्त करते हुए, नष्ट किया जाए. सईद नूरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हकीकत तो यह है कि ऐसा लगता है कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) को मौजूदा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, तभी उसे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहेगा.

पुलिस वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर जब्त करे कुरान की प्रतियां

ये भी पढ़ें-SC ने खारिज की कुरान की आयतों के खिलाफ याचिका, वसीम रिजवी पर 50 हजार का जुर्माना

उन्होंने मांग को दोहराते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से मांग की है कि कुरान करीम (Quran Kareem) को अधूरा छापने वाले वसीम रिजवी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही कुरान की सभी प्रतियों को भी जब्त किया जाए.

अधूरे कुरान की प्रतियां बाजार में आने की आशंका

सईद नूरी ने कहा कि वसीम रिजवी लगातार कुरान की बेहुरमती (अपमान) करके, मुसलमानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अफसोस की बात तो यह है कि बार-बार इस तरह की हरकत करने वाले रिजवी को अब तक भी गिरफ्तार नहीं किया गया. इसकी वजह से, अब अधूरे कुरान की प्रतियों के बाजार में आने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में कुरान की प्रतियां तुरंत जब्त की जाएं.

लखनऊ पुलिस में दी शिकायत


सईद नूरी ने बताया कि उन्होंने वसीम रिजवी के खिलाफ लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) में शिकायत देते हुए, उसके खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही कुरान की, उन प्रतियों को भी जब्त किए जाने की मांग की है, जिन्हें वसीम रिजवी द्वारा कुछ आयतों को निकालकर छापा गया है.

ये भी पढ़ें-वसीम रिजवी पर भड़के मुस्लिम संगठन, दर्ज कराई प्राथमिकी

नई दिल्ली: रजा एकेडमी (Raza Academy) के फाउंडर मोहम्मद सईद नूरी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने, जो कुछ किया है, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने कुरान (Quran) का अपमान करके, मुसलमानों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले वसीम रिजवी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग लखनऊ पुलिस कमिश्नर (Lucknow Police Commissioner) से की है.

कुरान करीम को अधूरा छपवाया

सईद नूरी ने पुलिस प्रशासन से यह भी मांग की है कि वसीम रिजवी ने, जो कुरान (Quran) छपवाने का दावा किया है, उसे तत्काल प्रभाव से जब्त करते हुए, नष्ट किया जाए. सईद नूरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हकीकत तो यह है कि ऐसा लगता है कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) को मौजूदा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, तभी उसे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहेगा.

पुलिस वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर जब्त करे कुरान की प्रतियां

ये भी पढ़ें-SC ने खारिज की कुरान की आयतों के खिलाफ याचिका, वसीम रिजवी पर 50 हजार का जुर्माना

उन्होंने मांग को दोहराते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से मांग की है कि कुरान करीम (Quran Kareem) को अधूरा छापने वाले वसीम रिजवी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही कुरान की सभी प्रतियों को भी जब्त किया जाए.

अधूरे कुरान की प्रतियां बाजार में आने की आशंका

सईद नूरी ने कहा कि वसीम रिजवी लगातार कुरान की बेहुरमती (अपमान) करके, मुसलमानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अफसोस की बात तो यह है कि बार-बार इस तरह की हरकत करने वाले रिजवी को अब तक भी गिरफ्तार नहीं किया गया. इसकी वजह से, अब अधूरे कुरान की प्रतियों के बाजार में आने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में कुरान की प्रतियां तुरंत जब्त की जाएं.

लखनऊ पुलिस में दी शिकायत


सईद नूरी ने बताया कि उन्होंने वसीम रिजवी के खिलाफ लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) में शिकायत देते हुए, उसके खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही कुरान की, उन प्रतियों को भी जब्त किए जाने की मांग की है, जिन्हें वसीम रिजवी द्वारा कुछ आयतों को निकालकर छापा गया है.

ये भी पढ़ें-वसीम रिजवी पर भड़के मुस्लिम संगठन, दर्ज कराई प्राथमिकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.