नई दिल्ली: गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रंजीत कश्यप ने अपने चुनावी कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे. पूर्व में रह चुके गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी विधायक चौधरी फतेह सिंह पर रंजीत कश्यप ने जमकर निशाना साधा और उन पर विकास न करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने स्थानीय जनता से अपने लिए वोट करने की अपील की.
रंजीत का कहना था कि मैं गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र से पहले भी विधायक रह चुका हूं. इस बार मुझे बीजेपी ने प्रत्याशी बनाकर भेजा है. मैं स्थानीय जनता के लिए विकास के कार्य करूंगा.
ऐसे लगाए रंजीत ने चौधरी फतेह सिंह पर आरोप
- चौधरी फतेह सिंह पर निशाना साधते हुए रंजीत ने कहा कि चौधरी फतेह सिंह ने गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास का ऐसा कार्य नहीं करा कि जनता इस बार उन्हें अपना समर्थन देगी.
- सड़कों के हालात खराब हैं साफ सफाई की व्यवस्था ना के बराबर है इसलिए मैं क्षेत्रीय जनता से अपील करता हूं इस बार मेरे समर्थन में वोट करें जिससे मैं गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र विकास कर सकूं.
क्षेत्रीय जनता से रंजीत का वादा
- अपनी बातों में रंजीत ने कहा कि वजीराबाद मंडोली रोड पर एक फुट ओवरब्रिज बनाने का कार्य चल मैं क्षेत्रीय जनता के लिए कराऊंगा.
- सबोली फाटक पर एक अंडरपास बनाने का कार्य भी कराऊंगा जिससे लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल सकें.
बहरहाल अब देखना यही होगा की चुनाव के बाद गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट किसकी झोली में जाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.