नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में अवामी कौमी एकता मंच के तत्वाधान में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मुशायरे का आयोजन किया गया. मुशायरे में नामी शायरों ने न केवल हिस्सा लिया बल्कि देश के मौजूदा हालात पर अपने अंदाज में तंज भी किया और CAA और NRC पर अपने शायराना अंदाज में विरोध जताया. मुशायरे की अध्यक्षता हाजी आरफीन ने की जबकि संचालन मोइन शादाब ने किया.
मुशायरों ने किया CAA और NRC शायराना अंदाज
जाफराबाद मैन रोड पर स्थित जाकिर हुसैन स्कूल में अवामी कौमी एकता मंच ने देशभक्ति और सद्भावना से लबरेज मुशायरे का आयोजन किया. मुशायरे में शामिल नामी गिरामी शायरों ने सधे हुए अंदाज में देश के मौजूदा हालात पर तंज किया और CAA और NRC कानून पर भी अपने ही शायराना अंदाज में सरकार का विरोध जाहिर किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी रईस अहमद,मोइन शादाब,समाजिक एकता मंच के इस्लाम मलिक,शबीना, आमना खातून, समाजसेवी शेर नबी चमन समेत बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
धारा 144 के चलते शामिल नहीं हुए अतिथि
वैसे तो आपसी सद्भाव के प्रतीक इस मुशायरे में कई बड़े राजनेताओं को भी हिस्सा लेना था, क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में बड़े नेताओं ने मुशायरे में शामिल होने से गुरेज किया.अलबत्ता शायरों ने जरूर शिरकत करते हुए अपने कलाम पेश किए.
भले ही कार्यक्रम के संयोजक NRC और CAA पर खुलकर कुछ नहीं बोले मगर मुशायरे में शामिल शायरों ने जरूर अपने चुभते अंदाज में देश के मौजूदा हालात पर तंज किया.
नामचीन शायर और जिम्मेदार नागरिक भी मौजूद
वैसे तो संस्था समय- समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है, लेकिन मौजूदा समय मे देश के हालात को ध्यान में रखते हुए आपसी भाईचारे और सद्भाव को कायम रखने के लिए इस मुशायरे का आयोजन किया गया. जिसमें नामचीन शायरों के साथ ही क्षेत्र में जिम्मेदार नागरिक भी मौजूद रहे.