नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली का चांद बाद इलाके में सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिली थी. इसी हिंसा ग्रस्त इलाके में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद लोगों से अमन बनाए रखने की अपील की गई. जुम्मे की नमाज से पहले और बाद में मस्जिद के इमाम ने लोगों से अमन बनाए रखने की अपील की और उन्हें भाईचारे का संदेश दिया.
भाई चारे का दिया संदेश
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान चांद बाग का इलाका सर्वाधिक प्रभावित रहा था और यहां सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों में आग लगाई गई थी. आज जुम्मे का नमाज होने की वजह से इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे और लगातार पुलिस मस्जिद के इमाम के साथ बैठक कर रही थी. जुम्मे की नमाज शुरू होने से पहले मस्जिदों के इमाम ने लोगों से पूरे इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें भाईचारे का संदेश भी दिया गया. इमामों का कहना था कि सभी धर्म आपस में प्यार मोहब्बत से रहे, यही भारत की पहचान है.