नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में कुछ दिन पूर्व हुई लूटपाट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पूर्वी दिल्ली के एंटी स्नैचिंग रॉबरी सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, चार कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी की बरामद की है. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश में कर रही है.
लाखों रुपये की लूटपाट
आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है. ये एक शातिर किस्म का लुटेरा है. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर खजूरी खास थाने के अंतर्गत करावल नगर इलाके में कुछ दिन पहले एक रेडीमेड कपड़े की दुकान और एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले शख्स से लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया था.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की एंट्री स्नैचिंग रोबरी सेल ने इस आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद और गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस आरोपी पर दिल्ली से सटे लोनी इलाके में कई लूट के मामले भी दर्ज हैं. पुलिस इस अपराधी के दूसरे साथियों की भी तलाशी में जुट गई है.
ढाई महीने पहले मिली जमानत
पुलिस के अनुसार यह शातिर अपराधी अभी ढाई महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था और जेल से बाहर आने पर यह चोरी की मोटरसाइकिल से लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा था. पुलिस अपराधी से पूछताछ में जुट गई है और इसके दूसरे साथियों का पता लगाने के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है ताकि इसके दूसरे साथियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर ले.