ETV Bharat / state

रंजिश के चलते पुराने साथी ने ही पीठ पर चलाई थी गोली, अस्पताल में मौत - new usmanpur area

न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले ब्रह्मपुरी की गली नंबर-18 में दो दिन पहले हुई फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा घायल हो गए थे. उनकी देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई.

फायरिंग की वारदात ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:49 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई फायरिंग की वारदात में घायल शख्स मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा की देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई. हसन ने इलाज के दौरान शनिवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले ब्रहमपुरी की गली नंबर-18 में दो दिन पूर्व फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा घायल हो गए थे. हसन की पीठ में गोली लगी थी. जिससे उनकी आंतों में गहरे घाव हो गए थे. उनकी देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई.

पुराने साथी ने ही पीठ पर चलाई थी गोली

हसन की मौत के बाद इस मामले में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले को हत्या की धाराओं में बदल दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसे हुई थी वारदात
जानकारी के मुताबिक घटना 2 दिन पहले न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ब्रह्मपुरी की गली नंबर 18 में हुई. बताया जाता है कि न्यू जाफराबाद इलाके में रहने वाला मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी जानकार से मिलने के लिए गली नंबर 18 में पहुंचा था. वो अभी गली में कुछ दूरी पर स्थित हैदरी हॉल के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आए दो लड़कों ने बाइक पर पीछे बैठे हसन को गोली मार दी. गोली लगते ही अनियंत्रित हुई बाइक से ये दोनों गिर पड़े.

बंदूक की बट से भी किए वार
हमलावर इतने पर भी नहीं रुका वो दौड़कर हसन के पास पहुंचा और बंदूक की बट से हसन पर ताबड़-तोड़ कई वार किए और गाली गलौज करता हुआ. वहां से अपने साथी के साथ फरार हो गया. इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल हसन को पहले जीटीबी और फिर वहां से हालात बिगड़ने पर मैक्स पडपडगंज रैफर कर दिया गया. अस्पताल में दो दिन चले इलाज के बावजूद डॉक्टर हसन की जान नहीं बचा सके.

CCTV से भी बेखौफ थे हमलावर
हमलावर कितने शातिर थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस गली में फायरिंग की यह घटना हुई. उस गली में एक-दो नहीं बल्कि कई कई सीसीटीवी लगे हुए थे.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें हसन के हमलावर साफ दिखाई दे गए. जिनकी पहचान भी कर ली गई. और तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है.
आरोपी की पहचान इसी गली में रहने वाले राजू बैचेन के रूप में हुई है. वारदात से ये साफ है कि उसे पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. घटनास्थल पर कई सीसीटीवी कैमरों के होने के बावजूद उसने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया.

पहले साथ ही काम करता था आरोपी
सूत्र बताते हैं कि फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी राजू बैचेन हसन के साथ ही काम करता था. पिछले दिनों हुई मामूली कहासुनी के चलते राजू हसन से अलग होकर काम करने लगा.
लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई और हसन ने राजू की पिटाई कर दी.
तब से लगातार राजू हसन पर हमला करने के लिए किसी सटीक मौके की तलाश में था. और मौका देखकर उसने हसन पर हमला कर दिया.

आरोपी ने ऑडियो वायरल कर धमकाया
फायरिंग की वारदात के बाद जब आरोपी ने कई लोगों को हसन की मदद करते देखा, तो उसने एक ऑडियो जारी करते हुए स्थानीय लोगों को धमकाया. और कहा कि किसी ने अगर हसन की मदद करने की कोशिश तो उसका अंजाम बुरा होगा.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
सीसीटीवी में आई हमलावर की साफ तस्वीर के बाद आरोपी के ऑडियो टेप ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि सीसीटीवी से आरोपी की पहचान होने के दो दिन बाद भी पुलिस वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई फायरिंग की वारदात में घायल शख्स मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा की देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई. हसन ने इलाज के दौरान शनिवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले ब्रहमपुरी की गली नंबर-18 में दो दिन पूर्व फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा घायल हो गए थे. हसन की पीठ में गोली लगी थी. जिससे उनकी आंतों में गहरे घाव हो गए थे. उनकी देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई.

पुराने साथी ने ही पीठ पर चलाई थी गोली

हसन की मौत के बाद इस मामले में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले को हत्या की धाराओं में बदल दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसे हुई थी वारदात
जानकारी के मुताबिक घटना 2 दिन पहले न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ब्रह्मपुरी की गली नंबर 18 में हुई. बताया जाता है कि न्यू जाफराबाद इलाके में रहने वाला मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी जानकार से मिलने के लिए गली नंबर 18 में पहुंचा था. वो अभी गली में कुछ दूरी पर स्थित हैदरी हॉल के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आए दो लड़कों ने बाइक पर पीछे बैठे हसन को गोली मार दी. गोली लगते ही अनियंत्रित हुई बाइक से ये दोनों गिर पड़े.

बंदूक की बट से भी किए वार
हमलावर इतने पर भी नहीं रुका वो दौड़कर हसन के पास पहुंचा और बंदूक की बट से हसन पर ताबड़-तोड़ कई वार किए और गाली गलौज करता हुआ. वहां से अपने साथी के साथ फरार हो गया. इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल हसन को पहले जीटीबी और फिर वहां से हालात बिगड़ने पर मैक्स पडपडगंज रैफर कर दिया गया. अस्पताल में दो दिन चले इलाज के बावजूद डॉक्टर हसन की जान नहीं बचा सके.

CCTV से भी बेखौफ थे हमलावर
हमलावर कितने शातिर थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस गली में फायरिंग की यह घटना हुई. उस गली में एक-दो नहीं बल्कि कई कई सीसीटीवी लगे हुए थे.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें हसन के हमलावर साफ दिखाई दे गए. जिनकी पहचान भी कर ली गई. और तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है.
आरोपी की पहचान इसी गली में रहने वाले राजू बैचेन के रूप में हुई है. वारदात से ये साफ है कि उसे पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. घटनास्थल पर कई सीसीटीवी कैमरों के होने के बावजूद उसने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया.

पहले साथ ही काम करता था आरोपी
सूत्र बताते हैं कि फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी राजू बैचेन हसन के साथ ही काम करता था. पिछले दिनों हुई मामूली कहासुनी के चलते राजू हसन से अलग होकर काम करने लगा.
लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई और हसन ने राजू की पिटाई कर दी.
तब से लगातार राजू हसन पर हमला करने के लिए किसी सटीक मौके की तलाश में था. और मौका देखकर उसने हसन पर हमला कर दिया.

आरोपी ने ऑडियो वायरल कर धमकाया
फायरिंग की वारदात के बाद जब आरोपी ने कई लोगों को हसन की मदद करते देखा, तो उसने एक ऑडियो जारी करते हुए स्थानीय लोगों को धमकाया. और कहा कि किसी ने अगर हसन की मदद करने की कोशिश तो उसका अंजाम बुरा होगा.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
सीसीटीवी में आई हमलावर की साफ तस्वीर के बाद आरोपी के ऑडियो टेप ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि सीसीटीवी से आरोपी की पहचान होने के दो दिन बाद भी पुलिस वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले ब्रहमपुरी की गली नंबर 18 में दो दिन पूर्व हुई फायरिंग की वारदात में घायल शख्स मौहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा की देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई, हसन की पीठ में गोली लगी थी जिसने उनकी आंतों में गहरे घाव हो गए थे, हसन ने गहन उपचार के दौरान शनिवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. हसन की मौत के बाद इस मामले में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले को हत्या की धाराओं में बदल दिया गया है.पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.


Body:जानकारी के मुताबिक घटना 2 दिन पहले न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ब्रह्मपुरी की गली नंबर 18 में हुई, बताया जाता है कि न्यू जाफराबाद इलाके में रहने वाला मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी जानकार से मिलने के लिए गली नंबर 18 में पहुंचा था, अभी गली में कुछ दूरी पर स्थित हैदरी हॉल के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आए दो लड़कों ने बाइक पर पीछे बैठे हसन को गोली मार दी, गोली लगते ही अनियंत्रित हुई बाइक से यह दोनों गिर पड़े. हमलावर इतने पर भी नहीं रुका वह दौड़कर हसन के पास पहुंचा और बंदूक की बट से हसन पर ताबड़तोड़ कई वार किए और गाली गलौज करता हुआ वहां से अपने साथी के साथ फरार हो गया.
देर शाम के समय अचानक चली गोलियों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया, गली में मौजूद लोग हड़बड़ी में इधर उधर भागने लगे. इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी. अकबनक हुई फायरिंग की इस वारदात से आसपास के इलाके के साथ ही पल्लीस के अफसरों में भी हड़कंप मच गया और जिले क्व आला पुलिस अफसर घटना स्थल पर दौड़ पड़े. पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल हसन को पहले जीटीबी और फिर वहां से हालात बिगड़ने पर मैक्स परपडगंज रैफर कर दिया गया. अस्पताल में दो दिन चले इलाज के बावजूद डॉक्टर हसन की जान नहीं बचा सके.

सीसीटीवी से भी बेखौफ थे हमलावर
हमलावर कितने शातिर थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस चली में फायरिंग की यह घटना हुई उस गली में एक दो नहीं बल्कि कई कई सीसीटीवी लगे हुए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें हसन के हमलावर साफ दिखाई दे गए, जिनकी पहचान भी कर ली गई, और तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है. इतना तय है कि इसी गली में रहने वाला आरोपी राजू बैचेन एक शातिर अपराधी है और उसे पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है, क्यों कि घटनास्थल पर कगी सीसीटीवी में हमलावर पूरी साफ तरह से कैद हो गए, जिन्हें पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर लेगी.

पहले साथ ही काम करता था आरोपी बैचेन
सूत्र बताते हैं कि फायरिंग कर हसन की हत्या में शामिल बताया जा रहा मुख्य आरोपी राजू बैचेन कोई और नहीं बल्कि हसन के साथ ही काम करने वाला है, पिछले दिनों हुई मामूली कहासुनी के चलते बैचेन हसन से अलग होकर काम करने लगा, लेकिन दोनों में रंजिह उस समय और ज्यादा बढ़ गई जब हसन ने आने गृह जनपद यूपी के सांखनी इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान किसी बात पर कहासुनी ही और हसन ने बैचेन की पिटाई कर डाली, तब से लगातार बैचेन हसन पर हमला करने के लिए किसी सटीक मौके की तलाश में था, जो उसे हसन ने खुद उसकी गली में जाकर दे दिया.

आरोपी ने ऑडियो वायरल कर धमकाया
हैरत की बात यह है की मंझली झगड़े झगड़े क्व बावजूद बैचेन हसन से बदला लेने के लिए पूरी तरह से परेशान था, फायरिंग की वारदात के बाद जब आरोपी ने कई लोगों को हसन की मदद करते देखा, तो उसने एक ऑडियो जारी करते हुए स्थानीय लोगों को धमकाया कि किसी ने अगर सूफी की मदद करने की कोशिश तो उसका अंजाम बुरा होगा.सीसीटीवी में आई हमलावर की साफ तस्वीर के बाद आरोपी के ऑडियो टेप ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि दो दिन बाद बजी पुलिस वारदात में शामिल मज्झय आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी.



Conclusion:एक तरफ दिल्ली पुलिस राजधानी में आये दिन किसी न किसी तस्कर को गिरफ्तार करके उनके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करती रहती है, उसके बावजूद भी यमुनापार में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब बदमाश खुलेआम फायरिंग की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती न दे रहे हों, फिलहाल पुलिस के लिए हसन उर्फ सूफी की हत्या में शामिल आरोपियो की गिरफ्तरी एक चुनौती बन गया है, देखना होगा कि आखिर पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज पाती है. हसन को उनके पैतृक गांव सांखनी में सुपुर्दे खाक किया जाएगा.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.