ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: भजनपुरा को करावल नगर से जोड़ने वाली सड़क की हालत ख़राब - bjp

दिल्ली के करावल नगर के स्थानीय निवासी वहां की सड़क से बेहद परेशान है. भजनपुरा को करावल नगर से जोड़ने वाली भजनपुरा मेन रोड की हालत पिछले कई सालों से खराब है. कई बार इस सड़क के निर्माण को लेकर बात हुई है लेकिन वे महज बात ही रह गई.

people of karawal nagar are disturbed by road problems
करावल नगर है या करावल नरक है
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सभी राजनैतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. जनता के बीच जाकर नेता अपने द्वारा किए गए कामों की स्वयं बढ़ाई कर रहें हैं लेकिन करावल नगर में एक रोड ऐसी है जिसने करावल नगर की जनजीवन को बुरी तरह से अस्त व्यस्त कर रखा है. भजनपुरा को करावल नगर से जोड़ने वाली भजनपुरा मेन रोड की हालत पिछले कई सालों से खराब है. कितनी बार रोड पर नारियल फूट चुके हैं लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनी.

करावल नगर है या फिर करावल नरक!

सड़क से परेशान हैं स्थानीय निवासी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा में मेन मार्केट करावल नगर को भजन पूरा से जोड़ने वाली मेन रोड पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है. इतना ही नहीं इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि लोग बीमारियों के शिकार बन जाते हैं.

चुनावी वादें तो हुए पर सड़क निर्माण नहीं
चुनाव का समय है तो नेताओं ने भी इस जगह का दौरा करना शुरू कर दिया है. फिर से शहर में बड़े बड़े वादे होने लगे हैं लेकिन यह रोड वैसी की वैसी ही है. पहले ही बारिश ने लोगों का रोड पर चलना बंद कर दिया है. गाड़ी वाले तो परेशान हैं ही लेकिन पैदल चलना भी लोगों के लिए अब दुशवार हो गया हैं.

बंद हो रहे हैं लोगों के व्यवसाय
व्यवसाय की दृष्टि से यह रोड व्यापारियों के लिए काफी अच्छी है पर अब इस सड़क की दुर्दशा से लोगों का काम भी ठप हो रहा हैं. हर प्रकार की दुकान इन रोड पर देखी जा सकती थी-चाहे वह कपड़ों की हो, चाहे वह बर्तन की हो या मिठाइयां की लेकिन अब हालात यह हैं कि लोगों का दुकान का किराया निकालना मुश्किल हो रहा है, लेबर की सैलरी तो दूर की बात है.

सुनिए एक ऐसे ही पीड़ित व्यापारी की बात

  • राहुल ने कुछ महीने पहले ही कपड़े की दुकान इस सड़क के पास खोली थी. लोगों से उधार लेकर दुकान में समान लेकर आया था. उसको विश्वास था कि इस रोड से वह कमाकर लोगों का उधार भी चुका देगा और अपने परिवार का जीवन भी व्यापन कर लेगा लेकिन रोड की दुर्दशा कुछ ऐसी हुई कि राहुल को कपड़े औने-पौने दामों पर बेचने पड़े. यहां तक की उसे दुकान बंद करनी पड़ी. राहुल जैसे बहुत सारे दुकानदार इस रोड पर है जिन्होंने अपनी दुकान को इन दिनों बंद किया है.

सड़क से लोग हो रहे हैं बीमार

  • स्थानीय निवासी सुधांशु छाबड़ा बताते हैं कि उनसे पहले दुकान पर उनके पिताजी ही बैठते थे. इस रोड पर धूल उड़ने का आलम कुछ इस तरीके से रहा कि दिन-ब-दिन उनके पिता सांस के मरीज होते गए . आज हालत यह है कि पिताजी बिना नाक ढके कहीं भी आना और जाना नहीं करते.

जख्मी लोगों को होती है सबसे ज्यादा परेशानी

  • करावल नगर निवासी शिवांग राय बताते हैं कि उनके पिताजी का एक रोड एक्सीडेंट में पैर टूट गया था. जब शिवांग के पिता को अस्पताल ले जाया गया तो उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस सड़क ने लोगों को इस तरीके से परेशान कर रखा है.

जाम में फंसकर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं लोग

  • स्थानीय निवासी अनु पांडे नोएडा की एक नामचीन मोटर कंपनी में कार्यरत है. वह बताते हैं कि पिछले कई महीनों से वह समय पर अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाते. पिछले कई दिनों से वे काम पर देरी से पहुंच रहे है जिसके चलते उनका समय भी खराब होता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को है. करावल नगर मेन रोड की जर्जर हालत कई चुनाव देख चुकी है. उम्मीद है इन चुनावों में इस रोड का उद्धार जरूर होगा. इस रोड से संबंधित अनेक समस्याएं हैं लेकिन समाधान एक है वो है रोड का निर्माण. यह लोगों के मानव अधिकारों के अंतर्गत आता है लेकिन लोग अपने इससे ही वंचित है क्योंकि यहां पर नेता अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों को बताने में व्यस्त हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में सभी राजनैतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. जनता के बीच जाकर नेता अपने द्वारा किए गए कामों की स्वयं बढ़ाई कर रहें हैं लेकिन करावल नगर में एक रोड ऐसी है जिसने करावल नगर की जनजीवन को बुरी तरह से अस्त व्यस्त कर रखा है. भजनपुरा को करावल नगर से जोड़ने वाली भजनपुरा मेन रोड की हालत पिछले कई सालों से खराब है. कितनी बार रोड पर नारियल फूट चुके हैं लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनी.

करावल नगर है या फिर करावल नरक!

सड़क से परेशान हैं स्थानीय निवासी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा में मेन मार्केट करावल नगर को भजन पूरा से जोड़ने वाली मेन रोड पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है. इतना ही नहीं इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि लोग बीमारियों के शिकार बन जाते हैं.

चुनावी वादें तो हुए पर सड़क निर्माण नहीं
चुनाव का समय है तो नेताओं ने भी इस जगह का दौरा करना शुरू कर दिया है. फिर से शहर में बड़े बड़े वादे होने लगे हैं लेकिन यह रोड वैसी की वैसी ही है. पहले ही बारिश ने लोगों का रोड पर चलना बंद कर दिया है. गाड़ी वाले तो परेशान हैं ही लेकिन पैदल चलना भी लोगों के लिए अब दुशवार हो गया हैं.

बंद हो रहे हैं लोगों के व्यवसाय
व्यवसाय की दृष्टि से यह रोड व्यापारियों के लिए काफी अच्छी है पर अब इस सड़क की दुर्दशा से लोगों का काम भी ठप हो रहा हैं. हर प्रकार की दुकान इन रोड पर देखी जा सकती थी-चाहे वह कपड़ों की हो, चाहे वह बर्तन की हो या मिठाइयां की लेकिन अब हालात यह हैं कि लोगों का दुकान का किराया निकालना मुश्किल हो रहा है, लेबर की सैलरी तो दूर की बात है.

सुनिए एक ऐसे ही पीड़ित व्यापारी की बात

  • राहुल ने कुछ महीने पहले ही कपड़े की दुकान इस सड़क के पास खोली थी. लोगों से उधार लेकर दुकान में समान लेकर आया था. उसको विश्वास था कि इस रोड से वह कमाकर लोगों का उधार भी चुका देगा और अपने परिवार का जीवन भी व्यापन कर लेगा लेकिन रोड की दुर्दशा कुछ ऐसी हुई कि राहुल को कपड़े औने-पौने दामों पर बेचने पड़े. यहां तक की उसे दुकान बंद करनी पड़ी. राहुल जैसे बहुत सारे दुकानदार इस रोड पर है जिन्होंने अपनी दुकान को इन दिनों बंद किया है.

सड़क से लोग हो रहे हैं बीमार

  • स्थानीय निवासी सुधांशु छाबड़ा बताते हैं कि उनसे पहले दुकान पर उनके पिताजी ही बैठते थे. इस रोड पर धूल उड़ने का आलम कुछ इस तरीके से रहा कि दिन-ब-दिन उनके पिता सांस के मरीज होते गए . आज हालत यह है कि पिताजी बिना नाक ढके कहीं भी आना और जाना नहीं करते.

जख्मी लोगों को होती है सबसे ज्यादा परेशानी

  • करावल नगर निवासी शिवांग राय बताते हैं कि उनके पिताजी का एक रोड एक्सीडेंट में पैर टूट गया था. जब शिवांग के पिता को अस्पताल ले जाया गया तो उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस सड़क ने लोगों को इस तरीके से परेशान कर रखा है.

जाम में फंसकर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं लोग

  • स्थानीय निवासी अनु पांडे नोएडा की एक नामचीन मोटर कंपनी में कार्यरत है. वह बताते हैं कि पिछले कई महीनों से वह समय पर अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाते. पिछले कई दिनों से वे काम पर देरी से पहुंच रहे है जिसके चलते उनका समय भी खराब होता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को है. करावल नगर मेन रोड की जर्जर हालत कई चुनाव देख चुकी है. उम्मीद है इन चुनावों में इस रोड का उद्धार जरूर होगा. इस रोड से संबंधित अनेक समस्याएं हैं लेकिन समाधान एक है वो है रोड का निर्माण. यह लोगों के मानव अधिकारों के अंतर्गत आता है लेकिन लोग अपने इससे ही वंचित है क्योंकि यहां पर नेता अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों को बताने में व्यस्त हैं.

Intro:दिल्ली में हर राजनैतिक पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं l जनता के बीच जाकर नेता अपने द्वारा किए गए कामों की स्वयं बड़ाई कर रहे हैं l लेकिन करावल नगर में एक रोड ऐसी है जिसने करावल नगर की जनजीवन को बुरी तरह से अस्त व्यस्त कर रखा है l भजनपुरा को करावल नगर से जोड़ने वाली भजनपुरा मेन रोड की हालत पिछले कई वर्षो से खराब है l अनेक बार रोड पर नारियल फूट चुके हैं लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनी l Body:उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा में मुखिया मार्केट करावल नगर को भजन पूरे से जोड़ने वाली मेन रोड पिछले कई वर्षो से जर्जर हालत में है l इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं l सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि लोग बीमार हो गए हैं l चुनाव का समय है तो नेताओं ने भी आना शुरू कर दिया है l फिर से बड़े बड़े वादे होने लगे हैं l लेकिन यह रोड वैसी की वैसी ही है l पहली ही बारिश ने लोगों का रोड पर चलना बंद कर दिया है l गाड़ी वाले तो परेशान हैं ही, पैदल चलना भी लोगों के लिए अब मुश्किल हो गया है l

बंद हो रहे हैं लोगों के व्यवसाय

शिव विहार से भजनपुरा तक जो रोड जाती है, उस पर लगभग हजारों लोगों का रोज का आना जाना होता था l व्यवसाय की दृष्टि से यह रोड बहुत ही अच्छा था l इसलिए लोगों ने यहां पर अपने व्यवसाय खोलने शुरू कर दिए थे l हर प्रकार की दुकान इन रोड पर देखी जा सकती थी-चाहे वह कपड़ों की हो, चाहे वह बर्तन की हो या मिठाइयां की l लेकिन अब हालात यह हैं कि लोगों का दुकान का किराया निकालना मुश्किल हो रहा है, लेबर की सैलरी तो दूर की बात है l राहुल ने कुछ महीने पहले ही कपड़े की दुकान खोली थी l लोगों से उधार लेकर दुकान में समान डाला था l राहुल को विश्वास था कि इस रोड से वह कमाकर लोगों का उधार भी चुका देगा और अपने परिवार का जीवन भी व्यापन कर लेगा l लेकिन रोड की दुर्दशा कुछ ऐसी हुई कि राहुल को कपड़े औने पौने दामों पर बेचने पड़े l दुकान बंद करनी पड़ी l दुकान मालिक का किराया तो सर पर चढ़ा ही, साथ ही साथ लेबरकी सैलरी भी उधार करनी पड़ी l राहुल जैसे बहुत सारे दुकानदार इस रोड पर है जिन्होंने अपनी दुकान को इन दिनों बंद किया है l

लोग बीमार हो रहे हैं

भजनपुरा से करावल नगर को जो रोड जाती है उस पर एक बहुत बड़ी हार्डवेयर की दुकान है जिसका नाम है छाबड़ा हार्डवेयर l सुधांशु छाबड़ा बताते हैं कि उनसे पहले दुकान पर उनके पिताजी ही बैठते थे l इस रोड पर धूल उड़ने का आलम कुछ इस तरीके से रहा कि दिन-ब-दिन उनके पिता सांस के मरीज होते गए l आज हालत यह है कि पिताजी बिना नाक ढके कहीं भी आ जा नहीं सकते l दुकानों में इतनी धूल भरी होती है कि आप चाह करके भी धूल से नहीं बच सकते l हर महीने सुधांशु के पिताजी अपना चेकअप कराते हैं और अपनी बीमारी को बढ़ा हुआ ही पाते हैं l सभी दुकानदारों का यही हाल है l

जख्मी लोगों को होती है सबसे ज्यादा परेशानी
करावल नगर निवासी शिवांग राय बताते हैं कि उनके पिताजी का एक रोड एक्सीडेंट में पैर टूट गया था l पुलिस वाले उनको जीटीबी हॉस्पिटल ले गए थे l जीटीबी हॉस्पिटल में उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया l जब वह हॉस्पिटल के इलाज से संतुष्ट नहीं थे, तो रात में ही पिताजी को घर लेकर आने का उन्होंने निश्चय किया और अगले दिन सुबह बड़े अस्पताल में जाने का निश्चय किया l जब उनके पिता और शिवांग राय एंबुलेंस से इस रोड से आ रहे थे तो उनके पिता बार-बार एंबुलेंस ड्राइवर से यही कह रहे थे कृपया धीरे चलाइए l उनका पैर हिलने से बहुत दर्द हो रहा है l जबकि एंबुलेंस मात्र 10 की स्पीड से चल रही थी l पूरे भजनपुरा करावल नगर रोड पर उनके पिताजी बहुत दर्द सहते हुए घर पहुंचे l शिवांग ने बताया कि पिता की हालत देखकर वो खुद भी रो रहे थे l ऐसे अनगिनत लोग हैं जो इस रोड से जाते हैं l शिवांग राय की तरह उनकी भी कहानियां जरूर होंगी l

जाम में फंसकर समय पर नहीं पहुँच पाते काम पर
45 वर्षीय अनु पांडे नोएडा की एक नामचीन मोटर कंपनी में कार्यरत है l वह बताते हैं कि पिछले कई महीनों से वह समय पर अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाते l पिछले दिनों उनके ऑफिस वालों ने उनसे कहा यदि आप समय पर नहीं आ सकते तो नौकरी छोड़ दीजिए l अब अनु पांडे 1 घंटे का जो समय उनका था उसके लिए घर से ढाई घंटा पहले निकलते हैं l क्योंकि उन्हें खुद भी नहीं पता कि कब तक भजनपुरा करावल नगर रोड के चक्कर में उनकी नौकरी चली जाए l ऐसे ही बहुत लोग हैं जो समय पर अपने परीक्षा भवन में नहीं पहुंच पाते, रेलगाड़ी नहीं पकड़ पाते या अपने निश्चित गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते l

बाइट: स्थानीय निवासीConclusion:दिल्ली विधानसभा चुनाव 08 फरवरी को है l करावल नगर में करावल नगर मेन रोड की जज्जर हालत कई चुनाव देख चुकी l उम्मीद है, इन चुनावों में इस रोड का उद्धार जरूर होगा l इस रोड से संबंधित अनेक समस्याएं हैं लेकिन समाधान एक है रोड का निर्माण l यह लोगों के ह्यूमन राइट्स के अंतर्गत आता है लेकिन लोग अपने ह्यूमन राइट से ही वंचित है क्योंकि यहां पर नेता अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों को बताने में व्यस्त हैं l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.