नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बिजली के तारों में आग फैलने लगी. लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आने लगे. इसकी सूचना पुलिस, बिजली और दमकल विभाग को दी गई. तकरीबन एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा, तब जाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आग में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वेस्ट घोंडा के गली नंबर 20 के एक बिजली पोल में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई और देखते ही देखते आग आसपास लगे तारों को अपनी चपेट में ले लिया. पूरी गली में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों को घरों में आग लगने का डर सताने लगा. लोगों का आरोप है कि दमकल कर्मियों को आने में एक घंटे का वक्त लगा.
दमकल विभाग का कहना है कि सूचना मिलते ही दोपहर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया, जिसने समय रहते आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इसमें जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Cyber Fraud: दिल्ली में बढ़ा साइबर अपराध, 1 साल में 14 सौ से अधिक शिकायतें
बता दें, सोमवार को शकरपुर में दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में भी आग लगी थी. दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 9:25 पर शकरपुर इलाके में हेल्थ डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिसने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.