नई दिल्ली: राजधानी के उस्मानपुर थाना पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राजू के रूप में हुई है. राजू हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब खरीदकर लाता था और मानसरोवर पार्क के गोडाउन में इकट्ठा कर अलग-अलग इलाकों में शराब की सप्लाई करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से 169 कार्टून में 8112 क्वार्टर शराब के बरामद की हैं.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी सीलमपुर सुभाष चंद्रा की देखरेख में टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए जग प्रवेश हॉस्पिटल के पीछे पांडूशिला रोड पर राजू को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपनी रेहड़ी से शराब की सप्लाई करने के लिए जा रहा था. पुलिस ने मौके से 20 कार्टून शराब के बरामद की है.
शराब का ज़खीरा बरामद
पूछताछ में राजू ने बताया कि वह हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब लाने के बाद मानसरोवर पार्क के गोडाउन में जमा करता था. जिसके बाद वह दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में यहां से शराब की सप्लाई करता था. पुलिस ने तुरंत राजू की निशानदेही पर उसके पर छापा मारा और मौक़े से 149 कार्टून बरामद किए. कुल मिलाकर पुलिस ने 169 कार्टून बरामद किए हैं जिनमें 8112 क्वार्टर शराब बरामद हुई.
8 मामलों का खुलासा
पुलिस ने बताया कि राजू के पकड़े जाने से आठ मामलों का खुलासा हुआ है. जिसमें शाहदरा थाने के 2 मामले, वेलकम थाना 4, गांधी नगर थाना 1 और न्यू उस्मानपुर थाने का 1 मामला शामिल हैं.