नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आग अभी पूरी तरह शांत नहीं हुई है. उपद्रवियों ने शिव विहार इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. मृतक कबाड़ बीनने का काम करते थे. शुक्रवार सुबह वह शिव विहार इलाके में कबाड़ बीनने गए थे.
एक पिता को कैसे उपद्रवियों ने बेटे से छीना
मृतक के बेटे सलमान ने बताया कि उसके पिता सुबह करीब 5 बजे कबाड़ बीनने के लिए गए थे, वही कुछ उपद्रवियों ने उनका नाम पूछा और उन्हें अधमरा छोड़ कर फरार हो गए. किसी बाइक सवार ने लहूलुहान हालत में उसे घर तक पहुंचाया जिसके बाद पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. प्राइवेट अस्पताल में 3,000 रूपये एडमिट के लिए मांगे गए. सलमान के पास इतने पैसे नहीं थे. किसी तरह वह अपने पिता को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचा. तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसके पिता ने दम तोड़ दिया था.
सलमान ने बताया कि उसके पिता ही उसका एकमात्र सहारा थे और कोई परिवार में नहीं है. दोनो कूड़ा बीनकर जीवन चलाते थे.