ETV Bharat / state

House Collapse Due To Rain: बारिश से गिरी घर की दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत - मकान की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के नेहरू विहार में भारी बरसात के कारण मकान की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बारिश से गिरी घर की दीवार
बारिश से गिरी घर की दीवार
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मकान की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जी टीवी अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेमौसम बारिश से मकान ढहा: राजधानी में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली का मौसम, तो बेशक सुहाना कर दिया है, लेकिन इस मौसम ने दिल्ली के कई इलाकों के अंदर हादसों को भी दावत दे दी है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के नेहरू विहार का है, जहां एक मकान की दूसरे मकान की छत पर दीवार गिरने से, वहां बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए. घर की दीवार गिरने के बाद परिवार के सदस्यों ने आवाज लगाई, तो ग्रामीण वहां पहुंचे और कुछ देर बाद लोगों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: Painful Death In Delhi: शास्त्री पार्क के एक घर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना: स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध निर्माण के चलते यह हादसा हुआ है. पुलिस प्रशासन और नगर निगम इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है, जिसके चलते इस तरीके के हादसे आए दिन होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया और अनुब्रत मंडल की याचिकाओं पर सुनवाई आज, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मकान की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जी टीवी अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेमौसम बारिश से मकान ढहा: राजधानी में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली का मौसम, तो बेशक सुहाना कर दिया है, लेकिन इस मौसम ने दिल्ली के कई इलाकों के अंदर हादसों को भी दावत दे दी है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के नेहरू विहार का है, जहां एक मकान की दूसरे मकान की छत पर दीवार गिरने से, वहां बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए. घर की दीवार गिरने के बाद परिवार के सदस्यों ने आवाज लगाई, तो ग्रामीण वहां पहुंचे और कुछ देर बाद लोगों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: Painful Death In Delhi: शास्त्री पार्क के एक घर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना: स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध निर्माण के चलते यह हादसा हुआ है. पुलिस प्रशासन और नगर निगम इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है, जिसके चलते इस तरीके के हादसे आए दिन होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया और अनुब्रत मंडल की याचिकाओं पर सुनवाई आज, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.