नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी जिले में पुलिस के आला अधिकारी होली के मौके पर लगातार जिले में पेट्रोलिंग करते रहे. वहीं कुछ इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की गई. खुद जिले के डीसीपी भी लगातार पेट्रोलिंग पर रहे और उन्होंने ड्यूटी करते अपने स्टाफ को मिठाई बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं.
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी जिला पिछले साल दंगों की आग में झुलसा और बहुत से लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी और सैकड़ों लोग इसमें घायल हुए और आगजनी में करोड़ों का माल भी आग की भेंट चढ़ गया. ऐसे में जिले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इस लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए.
यह भी पढ़ेंः-होली पर दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैद, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
खुद जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने भी जगह-जगह घूमकर हालात का जायजा लिया और होली के मौके पर स्टाफ को मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दीं. त्योहार के मौके पर उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने कई इलाकों में ड्रोन की मदद से पूरे हालात पर निगरानी रखी.
यह भी पढ़ेंः-होली के मौके पर अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस मौके पर डीसीपी संजय कुमार सेन ने कहा कि क्योंकि यह जिला पिछले साल दंगों की चपेट में झुलसा था. उन्होंने कहा कि त्यौहार के मौके पर कोई भी अप्रिय घटना बड़ा रूप धारण कर सकती थी, इसी को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहकर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करती रही.