नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने महाशिवरात्रि के मौके पर कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की एवं भगवान शिव को जलाभिषेक कर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया.
इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भगवान शिव के वरदान से सारे काम बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि शिव के प्रति करोड़ों भक्त जनों में भक्ति और श्रद्धा अटूट है.
ये भी पढ़ें : द्वारका: मोहब्बत में आड़े आ रहे प्रेमिका का पति, गला दबाकर प्रेमी ने मार डाला
मालूम हो कि शिवपुराण के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली से चोरी कर बाइक्स यूपी में लगाते थे ठिकाने, AATS के हत्थे चढे़ 2 शातिर
इस दौरान सांसद तिवारी ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर दिल्ली और देश के कल्याण की कामना भी की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, भाजपा नेता हरीश खुराना, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष संदीप कपूर सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.