नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने आज ही के दिन हमारे देश के संविधान की रचना की थी. संविधान में किसी भी देश की हर समस्या का समाधान निहित होता है और हमारे देश का संविधान हमारे देश की आत्मा है.
उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि हमारे देश में दशकों तक कई ऐसी देश विरोधी ताकतें खड़ी होती रही हैं, जिन्होंने संविधान के सामने चुनौतियां खड़ी की, लेकिन संविधान के सूत्र में बंधा देश अटूट चट्टान की तरह दुनिया के सामने खड़ा रहा.
जिला कार्यालय पर इस अवसर पर भाजपा नेता नीलकांत बक्शी, आनंद त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष मोहन गोयल उपाध्यक्ष, सचिन मावी, दिनेश धामा, ठाकुर बृजेश सिंह, महामंत्री डॉ. यूके चौधरी, ठाकुर गुलाब सिंह, निगम पार्षद रेखा सिन्हा, पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कई सरकारों ने अपने हितों के लिए संविधान का दुरुपयोग करने की कोशिश की, लेकिन हमारे देश की लोकतांत्रिक खूबी है कि उसी संविधान के तहत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का गठन देश की जनता ने किया. जो संवैधानिक तरीके से सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम कर रही है.
ताइवान के प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया
मनोज तिवारी ने कहा कि आज का बदला हुआ भारत संविधान के तहत देश का विकास भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में एक निशान, एक विधान और एक चुनाव हो. मनोज तिवारी ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ताइवान के प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया. ताइवानी प्रतिनिधि ने भी सांसद मनोज तिवारी और समस्त देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी.