नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने घोंडा विधानसभा के पुराना गढ़ी मेढू गांव में खजूरी पुश्ते से गांव तक जाने वाली 83 लाख की लागत से बनी सड़क और चिल्ड्रन पार्क में 40 फुट ऊंचे राष्ट्रध्वज तिरंगे का लोकार्पण किया.
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों के मन में तिरंगे के प्रति अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की भावना सर्वोपरि रहे, लोग अपने देश को दिल में बसाएं इनकी शुरुआत की गई है.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस चिल्ड्रन पार्क में पहले से ही ओपन एयर जिम लगा है, जिसका सैंकड़ों लोग लाभ उठाते हैं. उन्होंने सभी अतिथियों और सैंकड़ों गांव वालों की मौजूदगी में इस विशालकाय तिरंगे को लोकार्पित किया. इसके बाद राष्ट्रगान से तिरंगे को सम्मान दिया गया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जरिए तिरंगे लगवाए जाने के ऐलान पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि काश वह हमें कॉपी करते, तो अच्छा होता, काश यह कॉपी दिखावा न होकर देशभक्ति की भावना को मन में बसा लेंगे, तो शाहीन बाग समर्थन नहीं करेंगे, किसानों को भृमित नहीं करेंगे, दंगा कराने वालों का समर्थन नहीं करेंगे, तब वह धर्म के नाम पर लोगों को बाटेंगे नहीं. तिरंगा लगाना तो नरेंद्र मोदी सरकार के स्वभाव में रहा है और यह सभी लोग देश भक्ति की भावना से लगातार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-महाशिवरात्रि पर सांसद मनोज तिवारी पहुंचे मंदिर, पूजा-अर्चना कर समृद्धि की मांगी दुआ
केजरीवाल पर हमला बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जिन लोगों का कोई अपना स्टैंड नहीं होता, वह अवसरवादी होते हैं, जहां से फायदा मिले ले लो. केजरीवाल की सच्चाई दिल्ली के सामने आ गई है और इसे धूर्तता कहते हैं. केजरीवाल अपनी धूर्तता पर उतारू हैं.
'मुंह में राम और बगल में छुरी न रखें केजरीवाल'
इस मौके पर विधायक अजय महावर ने कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा, स्वाभिमान, सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है. केजरीवाल सरकार के तिरंगा लगाने के फैसले के पक्ष में हूं और बधाई देता हूं. काश वह मुंह में राम और बगल में छुरी न रखें, टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ न खड़े हों. पुलवामा मामले में पाक के सुर में सुर न मिलाइये, सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मत मांगिये, यह सब नहीं होगा तभी आप सच्चे देशभक्त होंगे.
ये भी पढ़ें:-उत्तर पूर्व: सांसद मनोज तिवारी ने की 1 रुपये में भरपेट भोजन अभियान की शुरुआत
इस मौके पर महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास महाराज की मौजूदगी के साथ ही जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, प्रमोद गुप्ता, डॉ. यूके चौधरी, अच्छवान, बीसी वशिष्ठ, पूनम चौहान समेत सैंकड़ो कार्यकर्तानौर स्थानीय गांव के निवासी मौजूद रहे.