नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नंद नगरी स्थित डीएम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी ने की, जिसमें सड़कों पर वाहनों के आवागमन के साथ साथ सड़क पार करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बजीराबाद रोड रोड नं. 66 पुस्ता रोड लोनी रोड पर हर दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया.
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि क्षेत्र निवासी निरंतर जाम का सामना कर रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है. शिकायत मिलते ही मैंने भी इस तरह की समस्या को क्षेत्रीय प्रवास के दौरान महसूस किया. जिसका बड़ा कारण सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या, सड़कों पर अतिक्रमण और जागरूकता की कमी है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंडरपास फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई जाए, अतिक्रमण हटाने और अवैध परिचालन पर रोक लगाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जाए और पूरी कार्ययोजना पर पंद्रह दिन में रिपोर्ट दी दी जाए.