नई दिल्ली: देश में महामारी का रूप धारण कर रही बीमारी कोरोना वायरस से बचने और जनता को इस वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए एक तरफ केंद्र और दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली वालों से अपील कर रहे हैं. वहीं अब जन प्रतिनिधियों ने भी आगे बढ़कर लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों पर सतर्क रहें, स्वच्छता का ख्याल रखें.
विधायक अजय महावर ने जारी किया वीडियो
गौरतलब है कि देश में इस बीमारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए लोगों से अपने-अपने घरों मे रहने का आह्वान किया है.
साथ ही ऐसा नहीं करने पर सख्त करवाई के लिए भी कहा गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए घोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावर ने कहा कि आज ये कोरोना वायरस देश दुनिया में महामारी का रूप धारण कर चुका है. दुनिया ने देखा कैसे इस महामारी ने दूसरे देशों में तांडव मचाया है.
लोगों से की घर में रहने की अपील
विधायक अजय महावर ने अपने घर बैठे हुए ही जनता से अपील कि है कि सभी लोग अपने घरों में रहकर सरकार के दिशा निर्देशों का करें, बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकले, इस वायरस से निबटने में सरकार की कोशिशों को अपना सहयोग दें.
धरना हटाकर जान की हिफाजत भी हुई और देश की भी
अजय महावर ने कहा कि सीलमपुर और शाहीन बाग में कुछ भटके हुए साथी जो आंदोलन में बैठे थे. उनकी जान की हिफाजत भी करनी थी. दिल्ली पुलिस ने सख्ती से उन्हे वहां से हटा दिया है. खाली करा दिया है. उनकी जान की हिफाजत भी हो गई और देश की भी. मेरी आपसे विनती है कि अपने आपको घरों में लॉक कर लें, बिना वजह घरों से बाहर ना जाएं, कानून का पालन करें और सरकार के दिशा-निर्दशों का पूरी तरह से पालन करें.