नई दिल्ली: सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने शनिवार को अपनी विधानसभा में करीब 20 लाख रुपये के गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. यह गलियां जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगी. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि जनता की सेवा करना ही आम आदमी पार्टी का असल मकसद है और पार्टी बिना किसी भेदभाव के दिल्ली वालों की सेवा करते हुए विकास कार्यों को पूरी गति से करा रही है.सीलमपुर विधानसभा का चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़िएः-दिल्ली पुलिस भर्ती एग्जाम में ब्लूटूथ से कर रहा था नकल, पकड़ा गया चीटर
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में विकास कार्य तेज रफ्तार से चल रहे हैं. इसी कड़ी में सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने चौहान बांगर गली नंबर 1 मजार वाली गली और ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 मोनी बाबा मंदिर वाली गली के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने सबसे पहले इलाके के बुजुर्ग और जिम्मेदार नागरिकों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और फिर स्थानीय लोगों ने विधायक का भी स्वागत किया.विधायक अब्दुल रहमान ने इन गलियों का उद्घाटन इलाके के बुजुर्ग और जिम्मेदार नागरिकों से नारियल फोड़कर कराया. उद्घाटन अवसर पर विधायक ने स्थानीय निवासियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
इलाके का विकास करना प्राथमिकता:अब्दुल रहमान
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि इलाके का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. ऐसे में यह उनके लिए कोई मायने नहीं रखता कि वहां पार्षद किस पार्टी का है. विधायक अब्दुल रहमान ने गौतमपुरी वार्ड के निगम पार्षद केके अग्रवाल के वार्ड में लगने वाली गली नंबर दस में होने वाले निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.