नई दिल्ली : दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े लोगों से लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सीसीटीवी होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाती है. इसी कड़ी में तिमारपुर थाना इलाके के मजनू टीला इलाके में कार से जा रहे बिल्डर के साथ आरोपियों ने सड़क हादसा करने के नाम पर लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इसकी सूचना तिमारपुर थाना पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस टीम रिंग रोड पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
लूट और स्नैचिंग का नया तरीका : उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जगतपुर इलाके में रहने वाले बिल्डर विपिन कुमार अपनी कार से फरीदाबाद जा रहे थे. जब वह मजनू टीला फुटओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तो सड़क पार कर रहे दो लोगों ने उनकी कार के बोनट पर हाथ मारा और एक्सीडेंट करने के नाम पर झगड़ा करने लगे. विपिन जब अपनी कार से बाहर निकले तो आरोपियों ने उनका आईफोन और 30 ग्राम की गोल्ड चेन छीन ली और फरार हो गए. पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Constable Than Singh School: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने थान सिंह, जानें क्या है इनकी कहानी
इस घटना के तीन दिन होने के बावजूद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, जबकि सीसीटीवी पुलिस के पास है. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है.