नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने फर्श बाजार इलाके में आभूषण लूट मामले का 48 घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान मेरठ निवासी मनीष उर्फ मोनू, हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी मनीष और गाजियाबाद निवासी अभिषेक के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए आभूषण सहित कई समान बरामद किए हैं.
डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, आरोपी पहले भी हत्या डकैती सहित कई मामलों में लिप्त पाया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दीपक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है. जब वह ज्वेलरी की दुकान पर बैठा था तभी एक लड़का मंकी कैप पहने हुए दुकान के अंदर दाखिल हुआ. उसने अंगूठी दिखाने को कहा और अचानक से बंदूक निकाल लिया. इस दौरान उसने शिकायतकर्ता को चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी.
इसी बीच, मंकी कैप और हेलमेट लगाए दो और लड़के दुकान के अंदर घुस आए. हेलमेट पहने व्यक्ति ने दुकान के गेट पर काला पेंट छिड़क दिया. उन्होंने हथियार का भय दिखाकर शिकायतकर्ता को डराया और आभूषण लूट लिए. शिकायतकर्ता ने उनका पीछा करने की कोशिश की. तब उनमें से एक ने उस पर गोली चला दी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए टीम गठित की गई.
- ये भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी में बीच सड़क पर दिनदहाड़े युवक की पिटाई, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
पुलिस टीम ने अपराध स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया. तब यह पता चला कि तीन व्यक्तियों ने अपराध को अंजाम दिया. वे टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिनके नंबर से छेड़छाड़ की गई थी. उनके पास हथियार थे. टीम ने दो दिनों के फुटेज विशेषण के बाद टीम ने इन आरोपियों को हरियाणा के बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.