ETV Bharat / state

'आप' का GNCTD एक्ट का विरोध करना ठीक नहीं: बीजेपी - National Capital Territory Act 1991

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर पूर्वी जिले की कार्यकारिणी में दिल्ली सरकार के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून 1991 में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध करने की निंदा की गई.

MCD issues discussed in district executive meeting
NCR कानून का विरोध
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला दो दिवसीय कार्यकारिणी के प्रथम दिन अपेक्षित श्रेणी के साथ जिला कार्यालय पर संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने की, कार्यकारिणी का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम के साथ किया गया. सर्वप्रथम पिछली कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन हुआ, उसके बाद उद्घाटन सत्र जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून 1991 में संशोधन का विरोध अनावश्यक है. जिसका उत्तर पूर्वी जिला भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक किए जा रहे विरोध की निंदा करती है. दिल्ली सरकार का वर्ष 2021 और 22 का बजट एक छलावा है.

बकाया फंड के 13000 करोड़ रुपये की मांग

उत्तर पूर्वी जिला भाजपा के कार्यकारिणी में दिल्ली सरकार से मांग करती है कि निगम के बकाया फंड के 13000 करोड रुपये जारी करें और निगम से राजनीतिक द्वेष छोड़े. राजनीतिक प्रस्ताव की चर्चा करते हुए मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली में दिल्ली सरकार के निकम्मेपन और अराजकता के कारण पर्यावरण एवं प्रदूषण की समस्या बढ़ती चली जा रही है. आज केजरीवाल दिल्ली को नशे की नीति के तहत नशा का अड्डा बनाना चाहते हैं. इसलिए हर वार्ड में उन्होंने शराब की दुकान खोलने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी बैठक शुरू, निगम उपचुनाव हार पर होगा मंथन

इसी कड़ी में सभी निगम पार्षदों ने अपना प्रतिवेदन रखा और उनके द्वारा किए गए कामों को सभी के समकक्ष उनके द्वारा बनाई गई पत्रिका के माध्यम से प्रस्तुत किया. राजनीतिक प्रस्ताव को जिला के वरिष्ठ नेता राजेंद्र अग्रवाल के जरिए पढ़ा गया और उसका अनुमोदन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार नगर निगम से राजनीतिक द्वेष रख रही है. दिल्ली में निगम के जरिए कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की. दिल्ली में जल का संकट मंडरा रहा है और दिल्ली जल बोर्ड में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. दिल्ली की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के साथ ही नए शिक्षा बोर्ड की स्थापना का सरकार का प्रस्ताव निंदनीय है.

ये भी पढ़ें:-भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

जिला के प्रथम दिन की कार्यकारिणी में पूर्वांचल मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष कौशल मिश्रा,प्रदेश मंत्री गौरव खारी, सह प्रभारी सतीश गर्ग,पूर्व जिला अध्यक्ष महक सिंह, सीताराम गुप्ता,स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन सतपाल, जोन चेयरमैन केके अग्रवाल, महामंत्री संजय त्यागी, गुलाब सिंह राठौर, डॉ.यूके चौधरी, राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश धामा, सचिन मावी, बृजेश सिंह, मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान, पूनम चौहान, सत्यदेव चौधरी व समस्त प्रदेश जिला व मंडल के अध्यक्ष महामंत्री और अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रहे.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला दो दिवसीय कार्यकारिणी के प्रथम दिन अपेक्षित श्रेणी के साथ जिला कार्यालय पर संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने की, कार्यकारिणी का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम के साथ किया गया. सर्वप्रथम पिछली कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन हुआ, उसके बाद उद्घाटन सत्र जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून 1991 में संशोधन का विरोध अनावश्यक है. जिसका उत्तर पूर्वी जिला भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक किए जा रहे विरोध की निंदा करती है. दिल्ली सरकार का वर्ष 2021 और 22 का बजट एक छलावा है.

बकाया फंड के 13000 करोड़ रुपये की मांग

उत्तर पूर्वी जिला भाजपा के कार्यकारिणी में दिल्ली सरकार से मांग करती है कि निगम के बकाया फंड के 13000 करोड रुपये जारी करें और निगम से राजनीतिक द्वेष छोड़े. राजनीतिक प्रस्ताव की चर्चा करते हुए मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली में दिल्ली सरकार के निकम्मेपन और अराजकता के कारण पर्यावरण एवं प्रदूषण की समस्या बढ़ती चली जा रही है. आज केजरीवाल दिल्ली को नशे की नीति के तहत नशा का अड्डा बनाना चाहते हैं. इसलिए हर वार्ड में उन्होंने शराब की दुकान खोलने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी बैठक शुरू, निगम उपचुनाव हार पर होगा मंथन

इसी कड़ी में सभी निगम पार्षदों ने अपना प्रतिवेदन रखा और उनके द्वारा किए गए कामों को सभी के समकक्ष उनके द्वारा बनाई गई पत्रिका के माध्यम से प्रस्तुत किया. राजनीतिक प्रस्ताव को जिला के वरिष्ठ नेता राजेंद्र अग्रवाल के जरिए पढ़ा गया और उसका अनुमोदन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार नगर निगम से राजनीतिक द्वेष रख रही है. दिल्ली में निगम के जरिए कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की. दिल्ली में जल का संकट मंडरा रहा है और दिल्ली जल बोर्ड में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. दिल्ली की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के साथ ही नए शिक्षा बोर्ड की स्थापना का सरकार का प्रस्ताव निंदनीय है.

ये भी पढ़ें:-भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

जिला के प्रथम दिन की कार्यकारिणी में पूर्वांचल मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष कौशल मिश्रा,प्रदेश मंत्री गौरव खारी, सह प्रभारी सतीश गर्ग,पूर्व जिला अध्यक्ष महक सिंह, सीताराम गुप्ता,स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन सतपाल, जोन चेयरमैन केके अग्रवाल, महामंत्री संजय त्यागी, गुलाब सिंह राठौर, डॉ.यूके चौधरी, राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश धामा, सचिन मावी, बृजेश सिंह, मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान, पूनम चौहान, सत्यदेव चौधरी व समस्त प्रदेश जिला व मंडल के अध्यक्ष महामंत्री और अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.