ETV Bharat / state

एमसीडी कमिश्नर ने किया नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में क्षेत्र का दौरा - etv bharat delhi news

निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने नॉर्थ दिल्ली के इलाकों का दौरा किया. नगर निगम कमिश्नर ने स्थानीय आरडब्ल्यूए के अध्यक्षों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना. उत्तर पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा, सीमापुरी, दिलशाद गार्डन और नंद नगरी इलाकों का भी दौरा किया गया. क्षेत्र की समस्याओं को जानकर जल्द ही उनका समाधान करने का भरोसा दिया.

MCD commissioner visited the area in North East District
एमसीडी कमिश्नर ने किया नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में क्षेत्र का दौरा
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तीन नगर निगमों का अब औपचारिक रूप से विलय हो चुका है. केंद्र सरकार की ओर से एकीकृत दिल्ली के नगर निगम (एमसीडी) के लिए नियुक्त दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों अश्वनी कुमार और ज्ञानेश भारती ने सिविक सेंटर पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है. अश्वनी कुमार एमसीडी के विशेष अधिकारी हैं और ज्ञानेश भारती को कमिश्नर बनाया गया है.

दिल्ली नगर निगम का नया सदन चुने जाने तक ज्ञानेश भारती निगम कमिश्नर के तौर पर और निगम मामलों को संभालने वाले दूसरे अधिकारी होंगे. जनता को सर्वोत्तम नागरिक सुविधाएं प्रदान करना और स्वच्छता सेवाओं में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने दिल्ली में अलग-अलग जगह का दौरा कर वहां स्वच्छता संबंधित और अन्य समस्याओं को जाना. उनका दौरा कड़कड़डूमा क्षेत्र के बाद विश्वास नगर और सीमापुरी विधानसभा के अंतर्गत नंद नगरी, दिलशाद गार्डन क्षेत्र में रहा, जहां उन्होंने सबसे पहले निगम द्वारा चलाई जा रही पार्किंगों का दौरा किया. उसके बाद क्षेत्र का दौरा करते हुए निगम महिला शौचालय का दौरा कर वहां हो रही सभी समस्याओं को जाना. उसके बात उनका काफिला और आगे बढ़ गया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं क्षेत्र का दौरा करते ये दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती है जो निगम सम्बन्धित समस्याओं का जायजा ले रहे हैं.

वीडियो

यह भी पढ़ें: कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए डीसीपी संजय सेन ने क्षेत्र के लोगों से की मीटिंग

वहीं क्षेत्र के RWA अध्यक्ष ने इस कमिश्नर दौरे से खुशी जाहिर की है कि निगम पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो जाने से कमिश्नर का दौरा हुआ है. ये अच्छी बात है और जबतक निगम का दूसरा सेशन स्टार्ट नहीं हो जाता, तब तक इसी प्रकार से अधिकारियों का दौरा होते रहना चाहिए. ताकि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रह सके. मानसून आने वाला है ऐसे में जलभराव की समस्या रहती है. यदि निगम अधिकारी समय पर अपना कार्य करें तो क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात भी मिल सकती है और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रह सकती है. इस तरीके का अनुरोध क्षेत्र के लोगों ने एमसीडी कमिश्नर से किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली के तीन नगर निगमों का अब औपचारिक रूप से विलय हो चुका है. केंद्र सरकार की ओर से एकीकृत दिल्ली के नगर निगम (एमसीडी) के लिए नियुक्त दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों अश्वनी कुमार और ज्ञानेश भारती ने सिविक सेंटर पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है. अश्वनी कुमार एमसीडी के विशेष अधिकारी हैं और ज्ञानेश भारती को कमिश्नर बनाया गया है.

दिल्ली नगर निगम का नया सदन चुने जाने तक ज्ञानेश भारती निगम कमिश्नर के तौर पर और निगम मामलों को संभालने वाले दूसरे अधिकारी होंगे. जनता को सर्वोत्तम नागरिक सुविधाएं प्रदान करना और स्वच्छता सेवाओं में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने दिल्ली में अलग-अलग जगह का दौरा कर वहां स्वच्छता संबंधित और अन्य समस्याओं को जाना. उनका दौरा कड़कड़डूमा क्षेत्र के बाद विश्वास नगर और सीमापुरी विधानसभा के अंतर्गत नंद नगरी, दिलशाद गार्डन क्षेत्र में रहा, जहां उन्होंने सबसे पहले निगम द्वारा चलाई जा रही पार्किंगों का दौरा किया. उसके बाद क्षेत्र का दौरा करते हुए निगम महिला शौचालय का दौरा कर वहां हो रही सभी समस्याओं को जाना. उसके बात उनका काफिला और आगे बढ़ गया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं क्षेत्र का दौरा करते ये दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती है जो निगम सम्बन्धित समस्याओं का जायजा ले रहे हैं.

वीडियो

यह भी पढ़ें: कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए डीसीपी संजय सेन ने क्षेत्र के लोगों से की मीटिंग

वहीं क्षेत्र के RWA अध्यक्ष ने इस कमिश्नर दौरे से खुशी जाहिर की है कि निगम पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो जाने से कमिश्नर का दौरा हुआ है. ये अच्छी बात है और जबतक निगम का दूसरा सेशन स्टार्ट नहीं हो जाता, तब तक इसी प्रकार से अधिकारियों का दौरा होते रहना चाहिए. ताकि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रह सके. मानसून आने वाला है ऐसे में जलभराव की समस्या रहती है. यदि निगम अधिकारी समय पर अपना कार्य करें तो क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात भी मिल सकती है और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रह सकती है. इस तरीके का अनुरोध क्षेत्र के लोगों ने एमसीडी कमिश्नर से किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.