नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में वाशिंग मशीन पार्ट्स के तीन मंजिला गोदाम में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि भजनपुरा इलाके की एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. आग की गंभीरता को देखते हुए 20 फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया. आग इमारत को अपनी चपेट में ले चुकी थी और इसकी लपटें आसपास के मकान में भी पहुंच रही थी. आसपास के मकान को तुरंत खाली कराया गया. एक घंटे की माशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली की रात आग लगने की रिकार्ड तोड़ 208 घटनाएं, सदर बाजार में बड़ी घटना
दमकल अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि बिल्डिंग में वाशिंग मशीन का प्लास्टिक पार्ट्स का गोदाम है. प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग जल्दी फ़ैल गई. हादसे के वक़्त गोदाम में कोई नहीं था. गोदाम मालिक अरुण तोमर ने बताया कि करावल नगर इलाके में वाशिंग मशीन की फैक्ट्री है और भजनपुरा गाली नंबर 21 में उनका गोदाम है. मंगलवार लगभग 12 बजे फैक्ट्री में आग लग गई.
आग में गोदाम में रखा तक़रीबन 15 लाख का माल जलकर खाक हो गया. आपको बता दें कि शकरपुर इलाके में मंगलवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि कई लोग लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Fire Incident In Delhi: शकरपुर के रेसिडेंशियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, दर्जनों घायल