नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान BJP कार्यकर्ता और नेताओं ने केजरीवाल का पुतला भी दहन किया. बता दें कि शनिवार को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रदर्शन कर रही है. BJP का आरोप है कि AAP सरकार ने अभी तक 13000 करोड़ रुपया एमसीडी सरकार को नहीं दिया. जिससे वह सफाई कर्मचारी व निगम से जुड़े कर्मचारियों की तनख्वाह बांट सकें.
ये भी पढ़िएः- BJP कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया के कैम्प कार्यालय पर किया प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में इन दिनों राजनीति अपनी चरम सीमा पर है. एक तरफ तो किसानों दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन चल रहा है. BJP भी दिल्ली की 70 विधानसभाओं पर प्रदर्शन कर AAP के विधायकों के दफ्तर को घेरने की तैयारी की है. दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में खजूरी चौक पर सांसद मनोज तिवारी की देखरेख में केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में BJP के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सांसद मनोज तिवारी का कहना था कि केजरीवाल निगम के 13000 करोड रुपए नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते निगम कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल पा रही है, उनका परिवार नहीं चल पा रहा है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. यह धरना-प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में 500 जगह किया जा रहा है. जिसके चलते BJP कार्यकर्ता और नेता गणों ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जल्द ही एमसीडी का 13000 करोड़ रुपए जल्द देने की बात भी कही.
दिल्ली सरकार पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से सांसद मनोज तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही BJP कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का पुतला भी दहन किया. इसके साथ ही सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार निगम के 13000 करोड़ कृपया नहीं दे रही है. जिससे निगम में कार्यरत तमाम कर्मचारियों की तनख्वाह बांटने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वह सफाई कर्मचारी हो या अन्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों को तनख्वाह समय पर नहीं मिल पा रही है.
केजरीवाल जान-बूझकर पैसा देना नहीं चाहते
इसी के चलते शनिवार को BJP ने 70 विधानसभाओं पर प्रदर्शन कर 13000 करोड़ रुपए की मांग करते हुए दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वह जान-बूझकर पैसा देना नहीं चाहते. जिससे BJP को बदनाम किया जा सके.