नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद थाना इलाके में ब्रहमपुरी मेन रोड स्थित एक मार्केट में संदिग्ध हालात में गोली चली है. घटना में एक शख्स घायल हो गया. गोली चलने की इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. जानकारी पाते ही जिले के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौके का मुआयना भी किया.
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या के मुताबिक अब्बास के गोली लगने की ये घटना पूरी तरह से संदिग्ध दिखाई दे रही है. पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
गोली की आवाज ने मचाई अफरा तफरी
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर करीब पौने चार बजे की है. ब्रहमपुरी मेन रोड पर ट्रांसफार्मर के ठीक पीछे सी 98/35 की दूसरी मंजिल से गोली चलने की आवाज आई और आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. कुछ ही देर में अभी कोई कुछ समझ पाता तब उक्त बिल्डिंग से दो युवक एक शख्स को घायलावस्था में लेकर चिल्लाते हुए नीचे उतरे और उसे एक बाइक पर बैठाकर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चन्द्र अस्पताल लेकर पहुंचे.
घायल को अस्पताल पहुंचाया गया
जानकारी के मुताबिक गोली घायल शख्स की गर्दन को छूते हुए निकली. जिसकी वजह से उसका काफी खून भी बह गया. जग प्रवेश अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.
लगाई जा रही है कई अटकलें
जिस जगह यह वारदात हुई वो रोड बेहद भीड़भाड़ वाला है, इस बिल्डिंग के निचले हिस्से में दुकाने हैं जबकि ऊपरी पहली मंजिल पर लेडीज गारमेंट, साड़ी, लहंगा आदि का शोरूम है जबकि इसके ऊपरी हिस्से में बने हॉल में यह घटना हुई.
सूत्रों के मुताबिक घटना के समय उक्त हॉल में तीन लोग बैठे थे. जहां अब्बास अपनी पिस्टल चेक कर रहा था. तभी अचानक गोली चल गई और उसकी गर्दन को टकराते हुए निकल गई.
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या, एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा, एसीपी सीलमपुर, एसएचओ जाफराबाद विवेक त्यागी, एसएचओ सीलमपुर ए के झा, एसएचओ न्यू उस्मानपुर, इंस्पेक्टर एएटीएस विनय यादव अपनी पूरी टीम क्व साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया.
मौके पर बंदूक कहां से आई
बताया जाता है कि गोली लगने से घायल हुआ शख्स अब्बास कोल्ड ड्रिंक्स का कारोबार करता है. उसके साथ घटना के समय मौजूद दो अन्य युवकों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है. लेकिन जिस हालात में अब्बास को गोली लगी वो बेहद संदिग्ध है. दरअसल इलाके में इस तरह की भी चर्चा थी कि जिस बिल्डिंग में गोली चली. वहां सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगों का उठना बैठना है.
और क्या हो रहा था वहां
पुलिस केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ-साथ अब्बास से ये पता लगाने की कोशिश की ज रही है कि जिस बंदूक से गोली चली वो किसकी है. अगर वो लाइसेंसी हथियार नहीं हैं तो फिर अब्बास के पास बंदूक कैसे पहुंची और वो उससे क्या कर रहा था.
नहीं लगाया किसी पर आरोप
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि लगभग पौने चार बजे हमें पीसीआर कॉल मिली थी. एक व्यक्ति के घायल होकर जग प्रवेश चन्द्र अस्पताल में एडमिट होने की सूचना मिली. मौके पर जाने पर घायल की पहचान मौहम्मद अब्बास 29 के रूप में हुई.
पुलिस के मुताबिक अब्बास के गले में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि इसके साथ दो अन्य लोग और भी मौजूद थे. उन्होंने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है. डीसीपी के मुताबिक सारा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.