नई दिल्ली : शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक की पहचान हर्षित भाटी उर्फ हरीश भाटी उर्फ सोनू छिछोरा के तौर पर हुई है. वह जीटीबी एनक्लेव के रहने वाला था.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः पत्नी की हत्या करके पहुंचा एसएसपी ऑफिस, बोला- साहब मैंने बीवी को मारकर लाश ठिकाने लगा दी
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: बताया जा रहा है कि हर्षित भाटी सुबह तक़रीबन 9 बजे अपनी बुलेट मोटर साइकिल से घर से कुछ दूरी पर पार्क में टहलने गया था, पार्क में टहलने के बाद वह पार्क के बाहर मोटरसाइकिल पर किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान एक शख्स वहां पहुचा और हर्षित भाटी को गोली मार दी. खून से लतपथ हर्षित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हर्षित भाटी के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले : सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिला के डीसीपी भी मौके पर पहुंचीं. जांच के लिए क्राइम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके आधार पर हत्यारे की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो आरोपी हर्षित भाटी का जानकार है उसका हर्षित से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो हर्षित के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. सारे आम हुई इस हत्या से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहा है.
ये भी पढ़ें :- चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद