ETV Bharat / state

दिल्ली में मॉर्निंग वॉक कर पार्क से बाहर निकले शख्स की गोली मारकर हत्या - morning walk in Delhi

दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव इलाके में हर्षित भाटी नाम के एक व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या (Man shot dead) कर दी गई. पुलिस के अनुसार हर्षित भाटी आपराधिक प्रवृति का था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वह सुबह तक़रीबन 9 बजे मोटरसाइकिल से घर से कुछ दूरी पर पार्क में टहलने गया था, पार्क के बाहर आने पर (walking out of park) एक शख्स ने उसे गोली मार दी. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली : शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक की पहचान हर्षित भाटी उर्फ हरीश भाटी उर्फ सोनू छिछोरा के तौर पर हुई है. वह जीटीबी एनक्लेव के रहने वाला था.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः पत्नी की हत्या करके पहुंचा एसएसपी ऑफिस, बोला- साहब मैंने बीवी को मारकर लाश ठिकाने लगा दी

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: बताया जा रहा है कि हर्षित भाटी सुबह तक़रीबन 9 बजे अपनी बुलेट मोटर साइकिल से घर से कुछ दूरी पर पार्क में टहलने गया था, पार्क में टहलने के बाद वह पार्क के बाहर मोटरसाइकिल पर किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान एक शख्स वहां पहुचा और हर्षित भाटी को गोली मार दी. खून से लतपथ हर्षित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हर्षित भाटी के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले : सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिला के डीसीपी भी मौके पर पहुंचीं. जांच के लिए क्राइम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके आधार पर हत्यारे की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो आरोपी हर्षित भाटी का जानकार है उसका हर्षित से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो हर्षित के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. सारे आम हुई इस हत्या से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहा है.

ये भी पढ़ें :- चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद

नई दिल्ली : शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक की पहचान हर्षित भाटी उर्फ हरीश भाटी उर्फ सोनू छिछोरा के तौर पर हुई है. वह जीटीबी एनक्लेव के रहने वाला था.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः पत्नी की हत्या करके पहुंचा एसएसपी ऑफिस, बोला- साहब मैंने बीवी को मारकर लाश ठिकाने लगा दी

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: बताया जा रहा है कि हर्षित भाटी सुबह तक़रीबन 9 बजे अपनी बुलेट मोटर साइकिल से घर से कुछ दूरी पर पार्क में टहलने गया था, पार्क में टहलने के बाद वह पार्क के बाहर मोटरसाइकिल पर किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान एक शख्स वहां पहुचा और हर्षित भाटी को गोली मार दी. खून से लतपथ हर्षित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हर्षित भाटी के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले : सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिला के डीसीपी भी मौके पर पहुंचीं. जांच के लिए क्राइम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके आधार पर हत्यारे की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो आरोपी हर्षित भाटी का जानकार है उसका हर्षित से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो हर्षित के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. सारे आम हुई इस हत्या से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहा है.

ये भी पढ़ें :- चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद

Last Updated : Nov 11, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.