नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में जूते के शोरूम के उपरी हिस्से बने गोदाम में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और नीचे के शोरूम को भी अपनी चपेट में के लिया. आग लगने की यह घटना देर शाम की है, उस समय मार्केट में ठीक ठाक भीड़ थी. तभी अचानक एक दुकान के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलते देखा और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
आग लगने से मार्केट में मची अफरातफरी
सीलमपुर मार्केट में आग लगने की इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. जिसकी वजह से देखते ही देखते आसपास के दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानों से निकलकर बाहर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. तभी मार्केट के प्रधान ने आग लगने की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हो सकता था बड़ा नुकसान
सीलमपुर मार्केट के प्रधान हरिशंकर शर्मा ने बताया कि दमकल विभाग की गाडियां यदि सही समय पर नहीं पहुंचती तो मार्केट को आज बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था. वहीं पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उसका इस आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.