नई दिल्ली : स्पोर्ट्स बाइक से स्नेचिंग की वारदात की अंजाम देने वाले एलएलबी थर्ड ईयर के एक छात्र (student used to snatch) और जिम ट्रेनर को शाहदरा जिला की विवेक विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वह वारदात का अंजाम देने में किया करता था. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे साहिबाबाद निवासी समर्थ और सुंदर नगरी निवासी जतिन चौहान के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें :-जेल से रिहा होने के बाद बोले संजय राउत, मैंने 100 दिन जेल में बिताए, मेरा क्या अपराध था
31 अक्टूबर को हुई थी वारदात : डीसीपी ने बताया कि 31 अक्तूबर को शाम 5 बजे योजना विहार इलाके में मोबाइल फोन छीनने के संबंध में एक पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को कॉल मिली. सूचना मिलते ही विवेक विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़िता नम्रता ने बताया कि बाइक सवार 2 बदमाश उसका बैग और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. जांच के लिए क्रैक टीम का गठन किया गया. क्रैक टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें वारदात में इस्तेमाल बाइक का नंबर कैद था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और भजनपुरा चौक से आरोपी समर्थ उर्फ सुमन को गिरफ्तार कर लिया.
समर्थ पर 11 तो जतिन पर 16 आपराधिक मामले पहले से दर्ज : समर्थ से पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथी जतिन चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल एफजेड यामाहा मोटरसाइकिल बरामद हुई है. डीसीपी ने बताया कि 25 वर्षीय समर्थ जिम ट्रेनर के तौर पर काम कर रहा है जबकि जतिन चौहान एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र है. आरोपी समर्थ उर्फ मनीष पहले से ही 11 आपराधिक मामलों में शामिल हो चुका है, जबकि जतिन चौहान के खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस का कहना है कि इनके पास से अभी महिला से छीना गया मोबाइल फोन और बैग बरामद नहीं हुआ है. पूछताछ के बाद बैग और मोबाइल बरामदी का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली: भतीजे ने फूफा के एकाउंट से उड़ाए 2 लाख 45 हजार रुपये, गिरफ्तार